Site icon Bloggistan

Tata Tiago EV: टाटा की ये कार खरीदने में लगी ग्राहकों की होड़,बुकिंग हो गई फुल,जानें शानदार फीचर्स

Electric Cars Tata Tiago EV

Electric Cars Tata Tiago EV

Tata Motors: भारतीय कंपनी टाटा ने हाल में एक नई कार लांच की है जिसका नाम Tata Tiago EV दिया गया है इस कार को लेकर ग्राहकों में अलग ही तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों पहले ही टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी कि उसे 10,000 ग्राहक मिल चुके हैं. हालांकि इसकी कीमत को 20,000 लक्षित ग्राहकों तक स्थिर रखा गया था परंतु अब हाल की जानकारी के अनुसार कंपनी को 20,000 एडवांस बुकिंग मिल गई है. यानी कि अब जो लोग इस कार को खरीदेंगे उनको कार के दाम ऑफर से हट के देने होंगें.

Tata Tiago EV

2023 के शुरुआत में पहुंचेगी ग्राहकों तक ये कार (This car will reach customers in early 2023)

कंपनी के मुताबिक टाटा मोटर्स की नई टियागो ईवी  2023 की शुरुआत में यानी कि जनवरी महीने में ही मिलना शुरू हो जाएगी कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक की रेंज देती है जिसे ग्राहक अपने घर में या फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर सरलता से चार्ज कर सकते हैं डीसी यानी कि डायरेक्ट करंट चार्जर से ये कार महज 57 मिनट में 10 – 80% चार्ज हो जाती है कार को 24 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ ग्राहकों की मांग पर तैयार की जा रही है.

बैटरी साइज और फीचर्स (Battery Size and Features)

टाटा टियागो ईवी को ड्यूल बैटरी ऑप्शन के साथ बनाया गया है जिसमें पहली  192 kwh यूनिट और दूसरी बैटरी 24 kwh यूनिट की है. वहीं अगर फीचर की बात करें तो यह कार फीचर्स के मामले में भी किसी से कम नहीं है इस कार में 8 स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम, रेन सेंसिग वाइपर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है साथ ही इसमें स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच कनैक्टिविटी भी दी गई है.

6 सेकंड में पकड़ लेती है 60Kw/h की रफ्तार (Catches the speed of 60Kw/h in 6 seconds)

टाटा मोटर्स की नई गाड़ी टियागो ईवी में 4 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं जिसके चलते यह इलेक्ट्रॉनिक कार स्पोर्ट मोड में महज 5.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है टियागो के अगले हिस्से में इवी ग्रिल फिट है जो कार को एक यूनिक लुक देती है.

आइए जानते हैं कीमत (Let’s know the price)


Model XE   – 8,49 लाख रुपए
Model XT   – 9.09 लाख रुपए
Model XT(24kwh)   – 9.99 लाख रुपए
Model XZ+   – 10.79 लाख रुपए
Model XZ+   – 11.29 लाख रुपए
Model XZ+Tech Lux   – 11.29 लाख रुपए
Model XZ+Tech Lux  – 11.79 लाख रुपए

यह भी पढें: Alto K10 या Alto 800 दोनों में से कौन-सी कार है शानदार? खरीदने से पहले जानें ये बड़े अंतर

Exit mobile version