Site icon Bloggistan

महज 8  सेकंड में स्पीड पकड़ती है यह बाइक, 221 km तक की है रेंज, जानें डिटेल्स

Orxa Mantis: यंग जनरेशन को हाई स्पीड बाइक चाहिए। अब टू व्हीलर निर्माता कंपनियां ईवी में तेज गति से चलने वाली बाइक ला रही हैं। इसी कड़ी में Orxa अपनी नई इलोक्ट्रिक बाइक Mantis लेकर आया है। यह बाइक महज 8.9 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की रफ्तार पकड़ लेने में सक्षम है। बाइक को फ्यूचरिस्टिक लुक्स दिए गए हैं, यह दिखने में किसी स्पोर्ट्स बाइक की तरह लगती है।

135 kmph की टॉप स्पीड

Orxa Mantis हाई एंड बाइक है, इसे खास खराब रास्तों के लिए डिजाइन किया गया है। इस बाइक में 93 Nm का टॉर्क जनरेट होगा, जो इसे हाई परफॉमेंस बनाता है। यह रेसर बाइक है, जो सड़क पर 135 kmph की टॉप स्पीड देगी। बाइक में 8.9 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। सेटअप मिलेगा। कंपनी इसे शुरुआती कीमत 3.6 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है।

ये भी पढे़ : Honda की ये बाइक जीत रही है लड़कियों का दिल! पावर और परफॉर्मेस में है सबसे आगे, पढ़ें डिटेल

स्टाइलिश हैंडलबार और डिजिटल डिस्प्ले

आपको बता दें कि फिलहाल 10000 हजार रुपये में कंपनी इसकी बुकिंग ले रही है। इसकी डिलीवरी अगले साल अप्रैल 2024 में शुरू होगी। यह धाकड़ बाइक सिंगल चार्ज पर 221 km तक ड्राइविंग रेंज देगी। इस सुपर बाइक का बाजार में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette F77 से मुकाबला होगा। यह बाइक स्टाइलिश हैंडलबार और डिजिटल डिस्प्ले के साथ मिलेगी।

स्टाइलिश सीट और लिक्विड कूल्ड मोटर

Orxa Mantis में अलग-अलग चार्जर सॉकेट 1.3kW और 20.5kW से चार्ज करने का विकल्प होगा। इस बाइक में 28 hp की  और 93 Nm तक का टॉर्क जनरेट होगा। यह लॉन्ग रूट बाइक है, जिसमें डिस्क ब्रेक के साथ आरामदायक सस्पेंशन मिलेंगे। बाइक में स्टाइलिश सीट दी गई है। यह लिक्विड कूल्ड मोटर के साथ आएगी, जो इसे हाई पावर देगी। यह हाई स्पीड बाइक है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Exit mobile version