Site icon Bloggistan

Honda की ये बाइक जीत रही है लड़कियों का दिल! पावर और परफॉर्मेस में है सबसे आगे, पढ़ें डिटेल

Honda CB300R : बढ़ते प्रतिस्पर्धा के चलते आज के समय वाहन बनाने वाली कम्पनियां हरेक सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने के लिए कुछ नया और यूनिक कर रही है. हालांकि, उसका ये प्रयास कहीं न कहीं सफल भी होते दिख रहा है. मार्केट में कई ऐसे बाइक्स और स्कूटर्स उपलब्ध है जिसने काफी कम समय में ही अधिक उपलब्धि हासिल कर लिया है. इसी में एक नाम Honda CB300R का भी शामिल है.

इस स्पोर्ट्स बाइक में न केवल पायवरफुल इंजन मिलते हैं बल्कि ये दिखने में भी काफी खूबसूरत है. कंपनी ने काफी आक्रामक तरीके से डिजाइन किया है जिस कारण लोगों की नजरे इसपर से हट ही नहीं पाती. Honda CB350R बाइक 286.01सीसी के इंजन से लैस है और ये डबल डिस्क ब्रेक के साथ आती है.

ये भी पढे़ : ₹29 हजार में मिल रहा Honda SP 125 बाइक, Awesome लुक देखते ही हो जायेगा लव

Honda CB350R में मिलते हैं पावरफुल इंजन

Honda CB300R एक 286.01cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्वड कूल्ड DOHC मोटर द्वारा संचालित है. और ये 9000rpm पर 31.1ps की पावर और 7500आरपीएम पर 27.5Nm का टॉर्क पैदा करता है. ये स्पोर्ट्स बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्टेड है. वहीँ, इसका आकर्षक डिज़ाइन देख लड़के छोड़ लड़कियां भी दीवानी है.

कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस स्पोर्ट्स बाइक का कुल वजन 146KG है और इसमें 9.7L का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मौजूद है और ये 1 ही वेरिएंट में आती है. वहीं, इसकी कीमत 2.40 लाख रुपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version