Site icon Bloggistan

New Hero Xtreme 160R 4V vs Old में कौन है ज्यादा किफायती, जानें

New Hero Xtreme 160R 4V vs Old

New Hero Xtreme 160R 4V vs Old

New Hero Xtreme 160R 4V vs Old : Hero MotoCorp ने भारतीय बाजार में Xtreme 160R 4V को नए अवतार में पेश किया है. बता दें, इस बाइक में पुराने मॉडल की तुलना में कई बदलाव किए गए हैं. साथ ही इसके लुक को भी पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया गया है. ऐसे में अगर आप भी इसके नए और पुराने मॉडल (New Hero Xtreme 160R 4V vs Old) को लेकर कन्फ्यूज्ड हो रहे हैं तो चलिए इन दोनों में अंतर समझते हैं.

New Hero Xtreme 160R 4V vs Old

New Hero Xtreme 160R 4V vs Old : फीचर्स

हीरो Xtreme 160R में कई सारे बदलाव किए गए हैं. इस स्ट्रीट फाइटर में अब पारंपरिक टेलीस्कोपिक यूनिट के बजाय अपसाइड-डाउन (यूएसडी) फ्रंट फोर्क्स हैं जो हमें आउटगोइंग मॉडल पर देखने को मिलते हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-चैनल ABS के साथ डिस्क/ड्रम द्वारा की जाती है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.

ये भी पढ़ें : मार्केट में बिजली गिराने आ गई नई Renault Rafale SUV, कातिलाना लुक और शानदार फीचर्स से करेगी लोगों को घायल

इंजन

New Xtreme 160R 4V में 163.2cc सिंगल सिलेंडर और एयर कूल फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 16.6 bhp का पावर और 14.6 Nm का टॉर्क पैदा करता है. वहीं, पुराने Xtreme 160R 4V में 163सीसी सिंगल सिलेंडर और एयर कूल फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 14.9bhp पावर और 14एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इन दोनों को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

कीमत

नई 2023 Hero Xtreme 160R 4V की श्रुआती कीमत 1.27 लाख रुपये है और उसके टॉप मॉडल की कीमत 1.37 लाख रुपये है, जबकि पुरानी Xtreme 160R की कीमत 1.22 लाख रुपये से शुरू होकर 1.30 लाख रुपये तक जाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version