Site icon Bloggistan

मार्केट में बिजली गिराने आ गई नई Renault Rafale SUV, कातिलाना लुक और शानदार फीचर्स से करेगी लोगों को घायल

Renault Rafale SUV

Renault Rafale SUV

Renault Rafale SUV : फ्रेंच कार निर्माता रेनो ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. बता दें फाइटर जेट Rafale से प्रेरित इस कार के लिए लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस कार शानदार को फीचर्स और जबरदस्त लुक के साथ पेश किया गया है. इतना ही नहीं कम्पनी ने इसके परफार्मेंस पर काफी ध्यान दिया है. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

Renault Rafale SUV

Renault Rafale SUV : फीचर्स

रेनो की राफेल कूपे एसयूवी में स्लोपिंग रूफलाइन के साथ ही लंबा बोनट, चौड़ा एयरवेंट, मैट्रिक्स एलईडी लाइट्स का सेट-अप, ब्लैक्ड आउट ग्रिल आदि मौजूद है. साथ ही इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, फ्लैट बॉटम मल्टी फंक्शनल स्टेयरिंग व्हील, एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और ADAS जैसे कई फीचर्स मौजूद है.

ये भी पढ़ें : अरे ये क्या…iPhone के बाद अब इलेक्ट्रिक कार भी बनाएगी Foxconn, जानें कंपनी का न्यू प्लान

Renault Rafale SUV : इंजन

इस नई कार में इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 130 हॉर्स पावर देने वाला 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 200 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है.

कब होगी लॉन्च

रेनो की इस कार के लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे वर्ष 2024 या 2025 की शुरूआत तक लॉन्च किया जायेगा. वही इसकी कीमत 50 लाख रुपये हो सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version