Site icon Bloggistan

50km की रेंज और कातिलाना लुक से इस Scooter ने लड़कियों को बनाया दीवाना, कीमत ₹1 लाख से भी कम

Hero Pleasure Plus Xtec

Hero Pleasure Plus Xtec

Hero Pleasure Plus Xtec : मौजुदा समय में भारतीय मार्केट में स्कूटर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस कारण नई से लेकर पुरानी कंपनी तक एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस, पावरफुल इंजन और बढ़िया रेंज वाला स्कूटर्स पेश कर दिया है. हालंकि, इन सभी खूबियों से लैस स्कूटर्स घरेलू बाजार में बहुत कम संख्या में उपलब्ध है. ऐसे में यदि आप भी अपने लिए कम कीमत में बढ़िया रेंज और परफार्मेंस वाला स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो Hero का ये स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Hero Pleasure Plus Xtec

दरअसल हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Hero Pleasure Plus Xtec है. इस स्कूटर में शानदार लुक मिलने के साथ साथ पावरफुल इंजन भी उपलब्ध कराया गया है. ये स्कूटर करीब 50केएमपीएल का माइलेज ऑफर करता है. ऐसे में चलिए इसकी डिटेल जानते हैं..

Hero Pleasure Plus Xtec : इंजन

इस स्कूटर में 110 सीसी, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7000 आरपीएम पर 8 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.7 एमएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं, बेहतर फ्यूल इकोनामी के लिए इसका मोटर i3s ऑटो स्टार्ट स्टॉप फंक्शन का प्रयोग जारी रखती है.बता दें, स्कूटर के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगाया गया है. इसका कुल वजन 106kg है और इसमें 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है.

ये भी पढे़ : Aprilia SR 125 : ₹7,226 की डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं ये स्कूटर, घरवाले देखते ही हो जायेंगे खुश

इन खूबियों से है लैस

Hero Pleasure Plus Xtec में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल टकोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि की सुविधा दी गई है. ये कंसोल फोन बैटरी स्टेटस, कॉल एसएमएस अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन, आदि की जानकारी स्क्रीन पर देता है. हालांकि, इसमें हेलोजन यूनिट्स के जगह एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप का इस्तेमाल किया गया है.

कीमत है 1 लाख से भी कम

आपको बता दें, ये स्कूटर कुल 2 वेरिएंट और और चार रंगों में आता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 79,458 रुपए है हालांकि ऑनरोड इसकी कीमत करीब 93 हजार हो जाती है. वहीं, इसका मुकाबला Activa 6G से होता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version