Site icon Bloggistan

Aprilia SR 125 : ₹7,226 की डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं ये स्कूटर, घरवाले देखते ही हो जायेंगे खुश

Aprilia SR 125

Aprilia SR 125

Aprilia SR 125 : क्या आप भी अपने लिए एक बेहतर स्कूटर की तलाश में है? अगर हां! तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे जो 38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसके साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स भी दिया गया है. दरअसल हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Aprilia SR 125 है. जिसकी कीमत करीब 1.24 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

Aprilia SR 125

अप्रिलिया इंडिया ने हाल ही में अपडेटेड SR 125 को भारतीय बाजार में लांच किया है. इस नए मॉडल में पुराने मॉडल की तुलना में कई सारे बदलाव किए गए हैं. इसके फ्रंट में एक शेपर लुकिंग हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है जबकि बैक में टेल लाइट दिया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है.

Aprilia SR 125 : इंजन

Aprilia SR 125 में bs6 अनुरूप, 124.45 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, 3 वाल्व इंजन का उपयोग किया गया है जो @7700 आरपीएम पर 9.78बीएचपी की पावर और @6000 आरपीएम पर 7.270एनएम का टॉर्क पैदा करता है. सीबीटी गियरबॉक्स से कनेक्ट ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में करीब 38 किलो मीटर की दूरी तय करता है. बता दें इस स्कूटर के दोनो पहिए पर कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. स्कूटर का कुल वजन 188किलोग्राम है और इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 6 लीटर का है.

Aprilia SR 125 : फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर में एवरेज स्पीड रिकॉर्डर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, दो ट्रिप मीटर, फ्यूल इकोनामी इंडिकेटर, इंजन टेंपरेचर, स्पीड रिकॉर्डर, एवरेज स्पीड रिकॉर्डर, क्लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि की सुविधा दी गई है. इसके अलावा नए एसआर 125 में एलईडी हेडलाइट और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का भी फीचर्स देखने को मिलता है.

ये भी पढे़ : 28 सितंबर को घरेलू बाजार में धूम मचाने आ रही BMW iX1 कार, देगी 440km की रेंज, जानें खासियत

7,227 रुपए में घर ले जाएं इसे

कंपनी ने इस स्कूटर को करीब 1.24 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है. हालांकि ऑन रोड इसे खरीदने के लिए आपके पास करीब 1.44 लाख रुपए होना चाहिए. यदि आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप इसे ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं. फाइनेंस प्लान के जरिए इसे खरीदने पर आपको किसी भी बैंक से 1,37,304 रुपए का लोन मिल जायेगा. इसके बाद आप एजेंसी को 7,226 रुपए का डाउन पेमेंट कर स्कूटर को अपने नाम करा सकते हैं. इसके बाद 10% की ब्याज दर से आपको 3 साल तक 4,958 रुपए प्रतिमाह ईएमआई भरना होगा.

मुकाबला

आपको बता दें, ये स्कूटर घरेलू बाजार में Honda Grazia 125, Yamaha RayZR 135, Hero Maestro 125, TVs Ntorq 125 आदि स्कूटर्स को टक्कर देता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version