Site icon Bloggistan

Phone unlock tips: याद नहीं आ रहा फोन का पासवर्ड, तो फॉलो करें ये टिप्स, चंद मिनटों में हो जाएगा अनलॉक

Phone unlock tips

Phone unlock tips (google)

Phone unlock tips: आज हर किसी के हाथ में एक स्मार्टफोन है और उसे स्मार्टफोन में मौजूद डाटा को सुरक्षित रखने के लिए लोग पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. वैसे तो फोन में पासवर्ड और पैटर्न लगाना आम हो गया है, लेकिन अब कंपनियां फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक ही मोबाइल फोन में दे रही है. अब ऐसे में जरूरी नहीं की लोगों को उनका पिन या फिर पासवर्ड पैटर्न हमेशा याद रहे. कई बार जल्दबाजी में गलत पासवर्ड और पैटर्न डालकर लोग भूल जाते हैं जिसकी वजह से डिवाइस लॉक हो जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो आप क्या करेंगे ? आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप बिना दुकान गए घर बैठे अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं.

ऐसे करें फोन को अनलॉक

• फोन को अनलॉक करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर दें.

• इसके बाद दोबारा पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ ही दबा कर रखें.

• अब आपके सामने रिकवरी मॉड का ऑप्शन दिखेगा जहां आपको फैक्ट्री रिसेट (Factory Reset) का विकल्प चुन लेना होगा.

• जहां आपको सारा डाटा क्लियर करने के लिए wipe chache का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना होगा.

• अब आपके करीब 1 मिनट का इंतजार करने के बाद फोन को दोबारा से ऑन करना होगा और फोन आपका बिना किसी पासवर्ड के ऑन हो जाएगा.

ये भी पढ़े: लैपटॉप चलाते वक्त इन एडवांस्ड Shortcut Keys का करें इस्तेमाल,जमकर होगी टाइम की बचत

गूगल डिवाइस मैनेजर का कर सकते हैं इस्तेमाल

• आप अपने फोन को अनलॉक करने के लिए गूगल डिवाइस मैनेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
• इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल डिवाइस मैनेजर पर जाना होगा.

• यहां आपको गूगल अकाउंट पर साइन इन करना होगा.

• इसके बाद आपको उसे फोन को चुनना होगा जिसे अनलॉक करना है.

• इसके बाद आप lock विकल्प चुने और नया पासवर्ड टाइप कर दें.

• अब दोबारा से आप अपने फोन को ऑन करें और उस फोन में नया पासवर्ड डालकर मोबाइल फोन अनलॉक कर लें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version