Yoga Day 2023: आज देश भर में योगा डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. अधिकतर लोग इस दौरान अलग-अलग तरह के आसन कर रहे हैं. आम आदमी से लेकर देश के बड़े नेताओं की योग करते हुए की तस्वीरें आ चुकी हैं. हम आपको नीचे कुछ ऐसे स्मार्ट गैजेट्स बता रहे हैं जो आपको योगा करते वक्त काफी मजेदार फील देंगे. साथ ही योगा के स्टेप सिखाने में भी कारगर साबित होंगे तो चलिए फिर जानते हैं इनके बारे में.
Smart Yoga MAt
योगा करने के लिए सबसे जरूरी चीज नीचे बिछाने के लिए मैट होता है. अगर हमारा मैट आरामदायक नहीं होगा तो हमें योगा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा हालांकि, आप इस प्रोब्लम को Smart Yoga MAt खरीदकर दूर कर सकते हैं. इस स्मार्ट योगा मैट को आप अपने हिसाब से स्मार्टफोन और टैबलेट के साथ कनेक्ट करके यूज कर सकते हैं. इसकी खास बात है कि यह फर्श पर बिछाने के बाद बॉडी को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है.
Fitbit Charge 3 फिटनेस एक्टिविटी ट्रैक्टर
यह डिवाइस आपके शरीर में होने वाली तमाम गतिविधियों के बारे में लगातार जानकारी देता रहता है. इसमें कई तरह के फीचर्स दिए जाते हैं. जो आपके लिए योगा करते वक्त बेहद काम के साबित होते हैं. इस डिवाइस में कई फिटनेस ट्रैकर फीचर्स के अलावा फिटबिट आपकी कैलोरी बर्न, सांस, हर्ट रेट और नींद के समय फोकस करने में मदद मिल जाती है. इसे आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदकर अपना बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Top 6 samsung phones: बड़ी बैटरी के साथ आते हैं सैमसंग के ये दमदार स्मार्टफोन, बजट में हो जाएंगे आसानी से फिट
WateReminder स्मार्ट वाटर बॉटल
ये वॉटर बॉटल आपके लिए योगा करते वक्त तो काम की साबित होती ही है साथ ही आप इसे अन्य काम में भी यूज कर सकते हैं. ये बॉटल 60 मिनट की चार्जिंग में करीब 10 दिन तक का बैटरी बैक-अप देने में सक्षम है. इसमें पानी के लेवल के अलावा टाइम और तारीख का अपडेट मिलता रहता है. डेली रुटीन में ये पानी पीने के लिए रिमांइडर भी देती रहती है. जो इसे खास बनाती है. इस बॉटल को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन से आसानी से खरीद सकते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल