Xiaomi MIJIA ac cool edition: टेक कंपनी शाओमी अब स्मार्टफोन की दुनिया से बाहर निकल रही है और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स भी किफायती कीमतों पर पेश कर रही है. हाल ही में कंपनी के द्वारा गर्मी के मार को कम करने के लिए चीन के मार्केट में एक एसी लॉन्च किया है. जो कंपनी के द्वारा हाई-फाई कीमत पर उतारा गया है. हम शाओमी मिजिया एसी कूल एडिशन (Xiaomi MIJIA ac cool edition) की बात कर रहे हैं. यहां आपको इसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
क्या है खासियत
इसकी खास बात है कि इसमें बिजली बचाने के लिए 5 स्तरीय एनर्जी एफिशिएंसी तकनीक पर काम किया गया है. इसकी वजह से ये दूसरे एसी की तुलना में 30 प्रतिशत तक कम बिजली की खपत कम करता है तो दूसरी तरफ कूलिंग के मामले में भी परफेक्ट है. इसकी पावर क्षमता एक एचपी की बताई गई है. ये एसी 13 वर्ग मीटर तक बढ़िया कूलिंग देने की क्षमता रखता है. कंपनी तो दावा करती है कि सिर्फ 30 सेकंड इसे चलाने के बाद ठंड लगने लगती है. इसमें कूलिंग के लिए कंपनी के द्वारा हाई क्वालिटी वाले कंप्रेसर का इस्तेमाल किया गया है. ये एसी 55 डिग्री के तापमान में भी जबरदस्त कूलिंग दे देता है.
Xiaomi MIJIA ac cool edition फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें विंडो विल के साथ अटैचमेंट वाले व्यास दिए गए हैं. न्वाइज को रोकने के लिए भी इसमें टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. ये चलते वक्त बिलकुल भी आवाज नहीं करता है. इसे आप स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करके ऑपरेट कर सकेंगे. इसमें अनेकों कूलिंग मोड प्रदान किये जाते हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. साथ ही इसमें एयर प्यूरिफायर भी दिया गया है.
कीमत
फिलहाल इसे कंपनी ने चीनी मार्केट में पेश किया है. भारत में इसके लॉन्च को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. इसकी कीमत की बात करें तो 1,999 युआन (करीब 24,000 रुपये) रखी गई है लेकिन कंपनी की साइट पर देखेंगे तो कुछ छूट वगैरह भी मिल रही हैं. जिनकी वजह से इफेक्टिव प्राइस कम हो जाती है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल