Site icon Bloggistan

Xiaomi 13 Pro 26 जनवरी को देश में होगा लॉन्च,1 -इंच का जबरा कैमरा खीचेंगा बेहतरीन फोटो,देखें डिटेल

Xiaomi 13 Pro

image ctredit(Google)

Xiaomi 13 Pro Launch in india: प्रसिद्ध टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) आखिर काफी लंबे इन्तजार के बाद अपने नए और शानदार फोन Xiaomi 13 Pro को भारत में 26 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है. हालांकि ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने 13 सीरीज के तहत Xiaomi 13 Pro के अलावा Xiaomi 13 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है.लेकिन भारत में केवल Xiaomi 13 Pro को ही लॉन्च किया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि शाओमी का भारत में 1 इंच कैमरे वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा. आइए इसके फीचर,स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको बताते हैं.

image credit(Google)

Xiaomi 13 Pro specifications

Xiaomi 13 Pro में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.73 इंच की डिस्प्ले पेश की गई है जो 1440 पिक्सल रेजॉलूशन देती है.स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है. फोन के प्रोसेसर की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर की व्यवस्था की गई है. फोन की रैम की बात करें तो फोन 12GB रैम 512GB इनबिल्ट स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरज वेरियंट में आएगा.

फोन के कैमरे की बात करें तो Xiaomi 13 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस वाला कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.फोन की बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो इस स्मार्टफोन है 1 इंच के कैमरा सेंसर से शानदार फोटोग्राफी का अनुभव ले सकते हैं. इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है जानकारी मिलते ही आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Twitter Update: दुनिया भर में ट्विटर हुआ डाउन, लोगों को करना पड़ा इन दिक्कतों का सामना

Exit mobile version