Site icon Bloggistan

X ने भारत में 2 लाख से ज्यादा अकाउंट पर लगाया बैन, सामने आया ये बड़ा कारण 

X यानी ट्विटर ने भारत में बड़ी कार्रवाई करते हुए अक्टूबर महीने में 2,37,339 अकाउंट को बैन कर दिया है. कुछ अकाउंट को तो इसलिए बैन किया गया है जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे थे. X ने कहा है कि इन कुछ अकाउंट बाल शोषण से सम्बन्धित थे.

इसलिए अकाउंट किए बंद 

एक्स के मुताबिक  25 सितंबर से लेकर 25 अक्टूबर 2,37,339 अकाउंट का अकाउंट बंद किया गया है. इन खातों में बाल यौन शोषण से संबंध रखने के साथ ऐसे भी खाते शामिल हैं जो नग्नता को बढ़ावा देते हैं. आपको बता दें कि पिछले काफी समय से ऐसा देखने में आ रहा है कि नग्नता  के द्वारा लोगों के साथ ब्लैकमेल होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: आधी से भी कम कीमत में मिल रहा Realme का धांसू फीचर्स वाला ये 5G फोन, यहां देखें ऑफर

मासिक रिपोर्ट दिया ये ब्यौरा 

एक्स ने कहा है कि उसे भारत में यूजर्स की तरफ से ₹3229 शिकायतें भी मिली हैं. इन शिकायतों में से 78 ऐसी शिकायत हैं  जिनके खिलाफ निलंबन के लिए यूजर्स ने अपील की थी और उन शिकायतों पर X ने कार्रवाई की है. कंपनी ने ये ब्योरा अपनी मासिक रिपोर्ट में दिया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version