WhatsApp Update: आज के समय में जिस व्यक्ति के पास स्मार्टफोन (WhatsApp) होता है उसमें इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप तो जरूर होता है. जब हम किसी से चैट करते हैं तो हम चाहते हैं कि हमारी प्राइवेसी बनी रहे. इस प्राइवेसी में हमारे WhatsApp का लास्ट सीन और हमारी DP भी शामिल होती है. कई बार व्हाट्सएप पर कुछ कांटेक्ट हमारे ऐसे होते हैं जिनसे हम अपनी डीपी और अपने लास्ट सीन को छुपाना चाहते हैं.लेकिन कई व्हाट्सएप यूजर ऐसे होते हैं जो लास्ट सीन और डीपी को कैसे छिपाएं इसके बारे में उन्हें पता नहीं होता. अगर आप भी ऐसे ही यूजर में से एक हैं जिन्हें इस फीचर के बारे में नहीं पता तो आज हम आपको इन दोनों फीचर के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.
आप व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर आसानी से इन दोनों फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं. आई आपको स्टेप टू स्टेप इन दोनों फीचर्स के बारे में बताते हैं.
ऐसे छुपेगी आपकी DP या Last Seen
– सबसे पहले अपने Android या iPhone पर अपना WhatsApp खोलें.
– उसके बाद तीन-डॉट विकल्प पर क्लिक करें.
– फिर सेटिंग> अकाउंट> प्राइवेसी> प्रोफाइल फोटो पर जाएं.
– अब, ‘My contacts except’ चुनें और उन कॉन्टैक्ट्स को चुनें, जिनसे आप अपनी प्रोफाइल फोटो छिपाना चाहते हैं.
– लास्ट सीन छुपाने के लिए भी My contacts except का ऑप्शन दिया जाता है.
– इसके अलावा,यूजर अपने ‘About’ को चुने हुए कॉन्टैक्ट से भी छिपा सकते हैं. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल