Site icon Bloggistan

Whatsapp Trick: आप भी Whatsapp पर गुड मॉर्निंग वाले मैसेज से हैं परेशान? तो इस ट्रिक से पाएं तुरंत समाधान, जानें

WhatsApp Update

image credit (google)

Whatsapp New Feature: हमारा बिज़नेस हो या फ्रेंड सर्कल, रिश्तेदार हो या अन्य सब से जुड़ने का व्हाट्सएप एक सरल और सुलभ माध्यम हैं जहां एक ओर व्हाट्सएप पर हम किसी के मैसेज का इंतजार करते हैं वहीं दूसरी ओर हमारे फूफा मौसा या अन्य कोई ऐसे रिश्तेदार होते है जिनके गुड मॉर्निंग और गुड नाइट वाले मैसेज हमें इतना बोर कर देते हैं कि हम चाह के भी इ्न्हें ब्लॉक नहीं कर पाते, तो हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताऐगें जिससे आप बिना ब्लॉक किए इन रोज – रोज के सिरदर्द वाले मैसेज से छुटकारा पा सकते हैं.

Whatsapp Trick

एक तो ये रिश्तेदार हमें रोज – रोज मैसेज करके सिरदर्द देते हैं और अगर इन्हें ब्लॉक भी कर दें तो ये गुस्सा भी तुरंत हो जाते हैं वहीं दूसरी ओर फूफाजी हो या मौसा जी इनको ब्लॉक करना इनके अपमान करने जैसा है. लेकिन व्हाट्सएप के Archieve फीचर से आप इस प्रॉब्लम को शार्टआउट कर सकते हैं पहले व्हाट्सएप पर किसी चैट को Archeive करने के बाद सामने वाले के मैसेज करने पर नोटिफिकेशन बैल बज जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होता है.

सीधा सा मतलब है कि अगर आपने किसी व्हाट्सएप कांटेक्ट को आकाईव Archeive कर दिया है तो उस कॉन्टेक्ट की नोटिफिकेशन आपके पास नहीं आएगी ऐसे में अगर आप उसका मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो आप आकाईव Archeive सेक्शन में जाकर मैसेज पढ़ सकते हैं इस ट्रिक की सहायता से आप संबंधित कांटेक्ट की टन टन की आवाज से छुटकारा पा लेंगे.
चलिए अब ये जानते हैं कि ये ट्रिक स्मार्टफोन में किस तरह से काम करती हैं.


एंड्रॉयड स्मार्टफोन में (In Android smartphone)


● सबसे पहले आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन कीजिए.
● जिस कांटेक्ट से आप छुटकारा पाना चाहते हैं उसको कुछ समय तक फिंगर टैप कीजिए.
● टाइप करने के बाद राइट साइड में थ्री डॉट्स पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो पहला ऑप्शन Archeive आएगा.
● अब चैट पर भी आपको Archeive नजर आएगा जोकि सबसे ऊपर की ओर होगा वहां से आप संबंधित कॉन्टेक्ट सेलेक्ट कर सकते हैं

इस तरह आप भी बिना ब्लॉक किऐ इन सिरदर्द वाले मैसेज से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- WhatsApp Update: एप्पल के इस वर्जन के Iphone को भूलकर भी ना खरीदें कभी, नहीं चलेगा व्हाट्सएप

Exit mobile version