Site icon Bloggistan

WhatsApp Tips: इन इंटरनेशनल कोड वाली व्हाट्सएप कॉल को ना उठाएं कभी,नहीं तो होगा ऐसा नुकसान जो झेला नहीं जाएगा

WhatsApp

WhatsApp

WhatsApp Tips: जैसे-जैसे तकनीकी तौर पर दुनिया आगे बढ़ रही है वैसे वैसे खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं. व्हाट्सएप जो कि आज के समय में लोगों को कनेक्ट करने का सबसे बड़ा साधन बन गया है. आज उसके फायदों के साथ-साथ लोगों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आजकल व्हाट्सएप पर साइबर ठगों के द्वारा बड़ी संख्या में निशाना बनाया जा रहा है और उनके साथ फ्रॉड हो रहा है. इसलिए हम आपको आज फ्रॉड से बचने के बारे में कुछ जरूरी जानकारी देने वाले हैं जिसे आप को अंत तक पढ़ना चाहिए.

इन इंटरनेशनल नंबर के साथ आ रहे हैं ज्यादा फ्रॉड कॉल

पिछले कुछ समय से जिन अंतरराष्ट्रीय नंबर से व्हाट्सएप पर लोगों के साथ ठगी की जा रही है उनमें +60 मलेशिया,+ 254 केन्या,+62 इंडोनेशिया और +84 वियतनाम +251 इथोपिया आदि देशों के कोड शामिल हैं. पाकिस्तान भी इन देशों की सूची में शामिल है.

ये भी पढ़ें :रात में सोने से पहले अपने Wi-Fi को जरूर कर दें बंद, नहीं तो आपकी सेहत को होंगे ये बड़े नुकसान

image credit( Google)

अनजान नंबर भूलकर भी कभी ना उठाएं

ऐसे व्हाट्सएप कॉल जो आपको अटपटे लगें, पहचान में ना आएं, और जिनके साथ इंटरनेशनल कोड जुड़ा हुआ हो, उनको भूलकर भी कभी ना उठाएं. कोशिश करें को नंबर को ज्यादा से ज्यादा रिपोर्ट करवाएं और ब्लॉक कर दें.साथ ही जिन लोगों को जानकारी नहीं है उनको भी इसके बारे में सतर्क करें.

अनजान नंबर को ऐसे करें ब्लॉक

व्हाट्सएप पर अनजान नंबरों को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले More options में जाकर सेटिंग पर टैप करें, फिर प्राइवेसी का ऑप्शन दिखेगा उसके बाद ब्लॉक कांटेक्ट पर टैप करें, फिर Add here पर टाइप करके उस नंबर को ब्लॉक कर दें. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप जागरूक करने के लिए दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version