Whatsapp new feature: मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने इस साल कई तरह के फीचर्स ऑफर किए हैं। लंबे समय से जिन फीचर्स की मांग यूजर्स कर रहे थे वह लगभग सारे फीचर्स ऑफर कर दिए हैं। हाल ही में कंपनी के द्वारा एक और नया फीचर रोलआउट किया गया है। कंपनी के द्वारा ‘लैंडस्केप मोड’ की सुविधा शुरू की गई है। मार्क जुकरबर्ग के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है। हम यहां इसके बारे में ही बात करने वाले हैं।
कॉल पर शेयर कर सकेंगे स्क्रीन
बयान में बताया गया यूजर्स की सहुलियत के लिए हम कॉलिंग के दौरान स्क्रीन साझा करने की सुविधा यूजर्स को दे रहे हैं। इस फीचर के तहत यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान स्क्रीन को अपने चाहने वालों के साथ शेयर करने की सुविधा का लाभ ले पाएंगे। कंपनी के एक बयान में कहा गया कि यह सुविधा ‘शेयर’ आइकन पर क्लिक करके एक चुनिंदा एप्लिकेशन साझा करने या पूरी स्क्रीन साझा करने के बीच चयन करके शुरू की जा सकेगी. मेटा ने कहा अब आप अपने फोन पर व्यापक रूप से देखने और साझा करने के अनुभव को लेकर लैंडस्केप मोड में भी विजुअल्स का आनंद लिया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें- इस जादुई फीचर के साथ आ रहा है Google pixel 8, देखें क्या है काम करने का तरीका
ऐसे करेगा काम
इस फीचर को फिलहाल सभी के लिए रोलआउट नहीं किया गया है लेकिन आगामी कुछ हफ्तों में यह सभी के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इसे यूज करने के लिए शेयर करने के आइकन के पास ही व्हाट्सऐप के द्वारा एक नया आइकन जोड़ा जाएगा। जिसके जरिये इस फीचर का लाभ लिया जा सकेगा और अपने चाहने वालों के साथ कॉलिंग के समय स्क्रीन साझा की जा सकेगी। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही 1 मिनट का वीडियो शेयर करने का ऑप्शन भी यूजर्स के लिए जोड़ा गया था।
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल