Site icon Bloggistan

WhatsApp ने अनजान नंबर से आने वाली कॉल से छुटकारा दिलाने वाला फीचर किया लॉन्च,ऐसे होगा यूज

Whatsapp new update

Whatsapp new update

WhatsApp: व्हाट्सएप आज के समय में दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने ऐसा लोकप्रिय एप है जिसे 2 बिलियन से ज्यादा लोग चलाते हैं. व्हाट्सएप अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए समय-समय पर नए नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. इसी क्रम में व्हाट्सएप ने एक ऐसा नया फीचर जारी कर दिया है जो स्पैम कॉल को ऑटोमैटेकली म्यूट कर देगा.आइए इस फीचर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

यूजर का होगा ज्यादा कंट्रोल

जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर मेटा चैनल ने कहा है कि व्हाट्सएप किस नए फीचर के आने के बाद यह ऐप पहले से ज्यादा प्राइवेट बनेगा और इस पर पहले से ज्यादा व्हाट्सएप पर नियंत्रण होगा. मार्क जुकरबर्ग ने भी फेसबुक पर व्हाट्सएप की इस नई जानकारी को शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- How to remove Yogi-Modi wallpaper: कैसे हटाएं फोन से योगी-मोदी का वॉलपेपर, सिर्फ करना है ये छोटा सा काम

WhatsApp

ऐसे उठा सकते हैं फीचर का फायदा

व्हाट्सएप पर अगर आप इस फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको प्राइवेसी सेटिंग के मेन्यू में जाकर इस सेटिंग को चालू करना होगा. इसके लिए आपके फोन में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए.अगर आप व्हाट्सएप का पुराना वर्जन यूज कर रहे हैं तो प्ले स्टोर से इसका नया वर्जन अपडेट कर लें और उसके बाद व्हाट्सएप पर सबसे ऊपर राइट साइड कोने पर दिखने वाले 3 डॉट पर टैप करें उसके बाद सेटिंग में जाएं और प्राइवेसी पर क्लिक करें. अब कॉल्स को सिलेक्ट करना होगा.जिसके बाद साइलेंस अननोन कॉलर्स (Silence unknown callers) पर टैप करें जिसके बाद ये फीचर ऑन हो जाएगा.

अब 15 मिनट के अंदर एडिट होगा मैसेज

बता दें कि हाल ही व्हाट्सएप के बदलाव से सम्बन्धित ये भी जानकारी सामने आई थी कि जल्द ही ऐसा फीचर शुरू होने वाला है जिससे व्हाट्सएप के द्वारा दूसरे यूजर को भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट किया जा सकता है. हालांकि व्हाट्सएप की तरफ से आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है. लेकिन बताया जा रहा है की व्हाट्सएप का प्रयास है कि सामने वाले यूजर को जो मैसेज मिले वह संक्षिप्त स्पष्ट और बिना गलतियों वाला हो इसलिए व्हाट्सएप द्वारा पेश किए जाने वाला है फीचर अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version