WhatsApp Hack: आजकल देश में सायबर क्राइम बहुत तेजी से बढ़ रहा है. हैकर्स और सायबर अपराधी अनेकों तरीकों के द्वारा लोगों को या तो ठग रहे हैं या उनकी निजी जानकारियों को चुरा रहे हैं.ऐसी है एक तरीका है व्हाट्सएप के जरिए फोन को हैक करना और फिर उन जानकारियों का दुरुपयोग करना. कई बार ऐसा हो जाता है कि आपको पता भी नहीं होता और आपके व्हाट्सएप की चैट को कोई और भी पढ़ रहा होता है. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने वाले हैं जिससे आपको पता चल जायेगा कि कोई और आपके WhatsApp अकाउंट का उपयोग कर रहा है या नहीं कर रहा.
- सबसे पहले WhatsApp सेटिंग्स में जाएं वहां जाकर लिंक्ड डिवाइसेज ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अगर आपका व्हाट्सएप किसी दूसरे व्यक्ति के पास लॉगिन है तो वहां आपको अकाउंट लॉगइन लिखा हुआ दिखाई देगा.
- अगर वह कोई अनजान डिवाइस है, तो इसका मतलब है कि कोई आपके WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल बुरी नियत से कर रहा है.
- आप उस डिवाइस पर क्लिक करके उससे लॉग आउट कर सकते हैं.
- इस तरह आप तुरंत अपने WhatsApp अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं.
उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें : Xiaomi के इस लैपटॉप का नहीं है कोई मुकाबला, 100W की चार्जिंग के साथ इन बेहतरीन फीचर्स हैं लैस