Site icon Bloggistan

WhatsApp Feature: अब बिना इंटरनेट के भी चलेगा व्हाट्सएप, जल्द आने ये जबरदस्त फीचर,पढ़ें

WhatsApp Warning

WhatsApp (File Photo)

WhatsApp Feature: मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक के बाद एक ऐसे शानदार फीचर्स को लेकर आता रहता है. जिससे यूजर्स को अच्छे अनुभव मिलते रहें. अभी तक यूजर्स बिना इंटरनेट व्हाट्सएप नहीं चला सकते हैं. लेकिन जल्द ही WhatsApp एक ऐसा फीचर ला रहा है. जिससे बिना इंटरनेट भी आप व्हाट्सएप चला सकते हैं.

google

आ सकता है प्रॉक्सी फीचर

आपको बता दें कि WhatsApp जल्द ही प्रॉक्सी फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिसकी मदद से आप WhatsApp पर बगैर इंटरनेट के भी मैसेज भेज सकते हैं. इस फीचर के जरिए WhatsApp को प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से जोड़ा जाता है. प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करने से वॉट्सऐप प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर में कोई बदलाव किए बगैर मैसेज को आसानी से भेजा सकता है.

प्रॉक्सी फीचर के जरिए कॉल, पर्सनल मैसेज और के जरिए भेजने पर भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को इंटरनेट की चिंता नहीं होगी. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Aadhaar-PAN Link: आयकर विभाग की चेतावनी – 31 मार्च तक अपने पैन कार्ड को आधार से कर लें लिंक,नहीं तो बन जाएगा कूड़ा

Exit mobile version