WhatsApp Call Recorder: आज के समय में स्मार्टफोन चलाने वाला हर व्यक्ति व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करता है. व्हाट्सएप के बहुत सारे यूज़र ऐसे होते हैं जो व्हाट्सएप के द्वारा ऑडियो कॉल करते हैं और कभी-कभी कुछ बातों को रिकॉर्ड करना चाहते हैं लेकिन व्हाट्सएप में रिकॉर्डिंग की कोई सुविधा ना होने के कारण रिकॉर्डिंग नहीं हो पाती. इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप सामने वाले व्यक्ति की कॉल को रिकॉर्ड कर पाएंगे.तो चलिए करते हैं शुरू.
ऐसे करें व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड (How to record whatsapp call)
– अपने व्हाट्सएप में कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाएं और वहां जाकर Call Recorder – Cube ACR नाम ऐप को इंस्टॉल करें.
– ऐप डाउनलोड होने के बाद फोन के एक्सेसिबिलिटी पर जाकर सेटिंग्स सेक्शन में जाएं.
– इसके बाद ऐप कनेक्टर को इनेबल कर दें.
– फिर आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी, उन परमिशन लेकर Allow कर दें.
– फिर उसके बाद आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे.उसमें से आपको WhatsApp चुनना होगा.
– उसके बाद जब भी आपके पास WhatsApp कॉल आएगी तो वो रिकॉर्ड होनी शुरू हो जाएगी.
लेकिन ध्यान रखें किसी की बिना अनुमति के कॉल को रिकॉर्ड करना कानूनन जुर्म माना जाता है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें : Samsung ने 20 साल की वारंटी के साथ बेहतरीन फ्रिज किया लॉन्च, खूबियों को देखकर रह जाएंगे हैरान