Site icon Bloggistan

24 अक्टूबर के बाद इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, जानें ऐसा क्यों

WhatsApp Closed some smartphone

WhatsApp Closed some smartphone

WhatsApp Closed News: आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप (WhatsApp) बन चुका है. लेकिन 24 अक्टूबर के बाद कई स्मार्टफोन में व्हाट्सएप सपोर्ट करना बंद कर देगा. हालांकि, ये केवल उन्हीं स्मार्टफोन के लिए समस्या हो रही है. जिनके पास काफी समय पुराना फोन है. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, 24 अक्टूबर 2023 का दिन पुराने iPhone और एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए व्हाट्सएप का आखिरी दिन होगा.

दरअसल, कंपनी की ओर से लिया गया फैसला ये कोई नया फैसला नहीं है क्योंकि कंपनी कई बार पहले भी पुराने स्मार्टफोन से व्हाट्सएप (WhatsApp) सपोर्ट हटा दिया गया था. जिसके पीछे की वजह सिक्योरिटी इश्यू बताया था और कंपनी समय-समय पर इसी तरह का सपोर्ट हटाती रहती है. यानी आने वाला 24 तारीख एंड्रॉयड Os 4.1 वर्जन से लेकर जितने भी पुराने फोन हैं. सब में WhatsApp काम करना बंद कर देगा.

ये भी पढ़ें: Cyber Fraud को मुंह तोड़ जबाव देगा ये ऐप, जल्दी से कर लें इंस्टॉल

इन स्मार्टफोन पर नहीं मिलेगा व्हाट्सएप का स्पोर्ट

व्हाट्सएप FQ पर ऑफिशियल नोट के मुताबिक इन स्मार्टफोन:- आईफोन 5, सैमसंग गैलेक्सी S2, सोनी एक्सपीरिया जेड, सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस, मोटरोला एंड्रॉयड रेजर, मोटोरोला जूम, सैमसंग गैलेक्सी एस, एलजी ऑप्टिमस 2X, एचटीसी सेंसेशन, एचटीसी डिजायर एचडी, एस आईकॉनिया टैब A5003 जैसे तमाम स्मार्टफोन में व्हाट्सएप सपोर्ट करना बंद कर देगा. अब ऐसे में इन स्मार्टफोन यूजर्स को नया स्मार्टफोन खरीदना होगा तब जाकर दोबारा से व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे.

WhatsApp ने जारी किया अलर्ट

हालांकि, कंपनी ने सपोर्ट बंद करने से पहले ही सभी व्हाट्सप्प (WhatsAppयूजर्स के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि, सभी अपने डिवाइस को अपडेट कर लें वरना 24 अक्टूबर 2023 के बाद टेक्निकल सपोर्ट के कारण व्हाट्सएप को इन हैंडसेट से हटा दिया जाएगा. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन में व्हाट्सएप बंद होने वाला है सभी के सभी पुराने मॉडल के स्मार्टफोन हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version