Site icon Bloggistan

Twitter Verification के तीन रंगों का क्या होता है मतलब, पढ़ें पूरी जानकारी

Twitter New Feature

image credit (Twitter)

Twitter चीफ एलन मस्क ने 12 दिसंबर को ट्विटर में कई (Twitter) अहम बदलावों को कर दिया है. जिसमें ट्विटर अकाउंट्स 3 रंगों में वेरिफाई करने का बड़ा बदलाव भी किया गया था. पहले हर वेरिफाइड अकाउंट में ब्लू टिक होता था अब बदलाव के बाद कुछ अकाउंट गोल्डन और ग्रे हो गए हैं. ये तीनों मार्क किस तरह के अकाउंट को दर्शाते हैं इस बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Twitter

ट्विटर ब्लू चेकमार्क (Twitter Blue)

ब्लू टिक टिक दो चीजों को दर्शाता है. अकाउंट ट्विटर के पिछले सत्यापन मानदंडों के तहत सत्यापित किया गया था, जिसमें एक्टिव, नोटेबल और ऑथेंटिक शामिल हैं. दूसरा इस अकाउंट के पास ट्विटर ब्लू का एक्टिव सब्सक्रिप्शन है.

ट्विटर गोल्ड चेकमार्क ( Twitter Gold)

गोल्ड चेक मार्क कंपनियों या ऑग्रेनाइजेशन के लिए के लिए दिया गया है. अगर आप कुछ कंपनियों(Twitter) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को देखेंगे तो आपको यहां गोल्ड टिक दिखेगा.

ट्विटर ग्रे चेकमार्क ( Twitter Gray)

ग्रे चेक सरकारी संस्थानों, आधिकारिक या बहुपक्षीय संगठन या सरकार या प्रशासन या समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दर्शाता है. ट्विटर ने इन तीनों चेकमार्क को देना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें : Mobile Addiction: अगर आपके बच्चे को भी पड़ गई मोबाइल चलाने की लत,तो ऐसे छुड़वाएं ,पढ़ें

Exit mobile version