Site icon Bloggistan

WhatsApp से भेजे जाने वाली Live और Current Location में क्या होता है अंतर,जानें

WhatsApp

google

WhatsApp: पूरे विश्व में इंस्टेंट चैटिंग करने के लिए अगर सबसे पहले किसी ऐप का नाम आता है तो वह व्हाट्सएप (WhatsApp) है. व्हाट्सएप के द्वारा चैटिंग के साथ यूजर को कई फीचर मिलते हैं उन्हीं फीचर में से एक है लोकेशन का फीचर. जब यूजर अपनी जगह पर दूसरे व्यक्ति को बुलाना चाहता है या उसको अपना एड्रेस भेजना चाहता है तब वो इस फीचर का इस्तेमाल करता है. व्हाट्सएप पर लोकेशन दो प्रकार की होती हैं एक लाइव लोकेशन और एक करंट लोकेशन आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे लाइव और करंट लोकेशन को अपने व्हाट्सएप से दूसरे को आसानी से भेज सकते हैं.

image credit (Google)

Live और Current location का होता है ये मतलब

अगर व्हाट्सएप द्वारा भेजी जाने वाली लाइव लोकेशन और करंट लोकेशन के अंतर की बात करें तो अगर आप अपनी Current location भेज रहे हैं तो यह आपकी वो लोकेशन होगी जहां पर आप इस समय मौजूद हैं. जबकि अगर आप अपनी Live location भेजते हैं तो यह आपकी वो location होगी जहां पर आप हैं और यह लोकेशन आपके मूव होने के साथ-साथ बदलती रहेगी. मतलब लाइव लोकेशन फिक्स नहीं है, जबकि करंट लोकेशन फिक्स लोकेशन होती है. वहीं लाइव लोकेशन पर क्लिक करने पर आपको दिखेगा कि आप 15 मिनट के लिए लाइव लोकेशन भेजना चाहते हैं या एक घंटे या 8 घंटे के लिए. आप जरूरत के अनुसार टाइम सिलेक्ट करें और भेज दें. जबकि अगर आप करंट लोकेशन भेजते हैं तो वह लोकेशन कभी चेंज नहीं होगी.

image credit ( Google)

ऐसे शेयर करें अपनी लोकेशन

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Exit mobile version