Site icon Bloggistan

E- SIM क्या है और क्यों होती है इसकी ज़रूरत, जानें

SIM

#image_title

E- SIM क्या है, इसकी जरूरत कब पड़ती है और इसका उपयोग कैसे होते है इसके बारे में हम आज आपको पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं. ये जानकारी आपको जरूर अंत तक पढ़नी चाहिए.तो चलिए करते हैं शुरू. आपको बता दें कि E- SIM तकनीक एक महंगी तकनीक है इसलिए हर स्मार्टफोन इसका ऑप्शन नहीं देता. एप्पल, सैमसंग और मोटोरोला इसका ऑप्शन देते हैं.

क्या है E-SIM

E – SIM कोई इलेक्ट्रॉनिक-सिम नहीं है. ब्लकि इसे एम्बेडेड-सिम के रूप में जाना जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि eSIM तकनीक फोन के मदरबोर्ड पर एम्बेडेड या सोल्डर है. यह ऑप्शन स्मार्टवॉच और ड्रोन पर भी सपोर्ट करती है, क्योंकि यह डिवाइस पर एक अतिरिक्त सिम कार्ड स्लॉट बनाने की परेशानी को खत्म करता है.

#image_title

भारती एयरटेल, जियो और वीआई भारत में Android और iOS दोनों स्मार्टफोन पर eSIM सपोर्ट देने वाली टेलीकॉम कंपनी है.

E- SIM iPhone 6 और इसके बाद के वर्जन पर सपोर्ट करता है. eSim का सपोर्ट करने वाले सैमसंग फोन में गैलेक्सी S20 सीरीज, S21 सीरीज, सभी जेड फोल्ड स्मार्टफोन और जेड फ्लिप डिवाइस शामिल हैं. अन्य Android स्मार्टफोन में Motorola Razr और Google Pixel 2 और इसके बाद के वर्जन शामिल हैं.

E – SIM नया सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए स्टोर पर जाने के झंझट से बचाता है. eSIM की सबसे बड़ी कमी यह है कि अगर आप बार-बार डिवाइस स्विच करते हैं, तो आप केवल सिम कार्ड निकाल कर नए फ़ोन के अंदर नहीं डाल सकते हैं.

E- SIM ऐसे करें चालू

एयरटेल पर eSIM को एक्टिव करने के लिए 121 पर रजिस्टर्ड ईमेल आईडी को मैसेज करें. Vi केवल पोस्टपेड प्लान पर eSIM विकल्प देता है. Vi यूजर्स eSIM को एक्टिव करने के लिए 199 पर पंजीकृत ईमेल आईडी SMS करें. वहीं जियो यूजर्स 199 पर GETESIM SMS करें. बता दें कि यूजर्स IMEI और EID नंबर सेटिंग ऐप में पा सकते हैं.

इसके बाद, यूजर्स को प्रत्येक सेंडर से एक SMS मिलेगा और इसपर दिए गए स्टेप्स का पालन करें. आखिर में यूजर्स को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक क्यूआर कोड मिलेगा, जिसे स्कैन करने की आवश्यकता है.इसके लिए जरूरी है कि आपकी ईमेल आईडी सही हो. आप कैरियर के संबंधित ऐप – एयरटेल थैंक्स ऐप, वीआई ऐप और मायजियो ऐप को डाउनलोड करके ईमेल आईडी को चेक या अपडेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Youtube यूजर्स को देने वाला है जोर का झटका,अब free नहीं मिलेगी ये सुविधा,जानें

Exit mobile version