Site icon Bloggistan

Reliance Jio के 800 से ज्यादा चैनल ऐसे देखें बिल्कुल फ्री, पढ़ें पूरी डिटेल

Reliance Jio

image credit(Google)

Reliance Jio: भारतीय टेलिकॉम बाजार Reliance Jio जब से आई है तब से ही इंडियन टेलीकॉम मार्केट में उसने काफी धूम मचा रखी है. देश में इंटरनेट का यूज़ बढ़ने के साथ ही OTT Platform और Live TV के दर्शकों में भी वृद्धि हुई है. न्यूज़ चैनल, टीवी सीरीयल या फिल्में देखने के लिए अब टेलीविज़न के सामने बैठने की जरूरत नहीं पड़ती है, बल्कि Smartphone हाथ में लेकर ही टीवी का मजा लिया जा सकता है.

अगर आप भी Jio SIM चलाते हैं तो रिलायंस जिओ ने एक ऐसी सर्विस लॉन्च कर रखी है जिसके जरिये आप बिना कोई अतिरिक्त पैसा चुकाए, अपने मोबाइल फोन पर ही फ्री में 800 से भी ज्यादा टीवी चैनल्स का मज़ा ले सकते हैं.

हम जिस जिओ सर्विस की बात कर रहे हैं उसका नाम है JioTV. जिओ टीवी का फायदा कंपनी द्वारा लाए गए लगभग सभी रिचार्ज प्लान्स में उठाया जा सकता है और इसके किसी तरह के अतिरिक्स सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ती है. आगे हमने Jio TV फीचर्स की जानकारी देने के साथ ही बताया है कि इसका मुफ्त लाभ कैसे उठाया जा सकता है.

#image_title

Jio TV के फीचर्स

1) जिओ टीवी का इस्तेमाल Android Smartphone और Apple iPhone दोनों में किया जा सकता है.

2) JioTV का यूज़ पूरी तरह से फ्री है इसके लिए किसी अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ती है.

3) जिओटीवी रिलायंस जिओ सिम यूज़ करने वाले उपभोक्ताओं को 800+ TV channels देखने की सुविधा देता है.

) इन 800 टीवी चैनल्स में यूजर्स को 100+ HD channels भी मिलते हैं.

5) जिओ टीवी पर हिंदी और अंग्रेजी सहित 15 से भी अधिक भाषाओं में कंटेंट देखने के लिए उपलब्ध है.

6) लाईव टीवी चैनल देखने के साथ-साथ टीवी प्रोग्रॉम्स को रिकॉर्ड भी किया जा सकता है.

7) Jio TV App आपके मोबाइल फोन में औसत रूप से सिर्फ 40MB के करीब जगह ही घेरती है.
8) यह 7 days catch-up service के साथ आती है, जिसमें एक हफ्ते पुराना कंटेंट भी देखने के लिए उपलब्ध रहता है.

9) जिओ टीवी पर मौजूद एचडी वीडियोज़ लो इंटरनेट स्पीड पर भी अपनी क्वॉलिटी मेंटेन रखती है.

10) अपने फेवरेट सीरीयल या शो के लिए जिओ टीवी पर रिमांडर भी सेट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Youtube यूजर्स को देने वाला है जोर का झटका,अब free नहीं मिलेगी ये सुविधा,जानें

Exit mobile version