Site icon Bloggistan

256 जीबी स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ लॉन्च किया गया Vivo V29 5G, मात्र इतनी रखी गई है कीमत

Vivo V29 5G

Vivo V29 5G

टेक कंपनी विवो के द्वारा वी सीरीज का विस्तार करते हुए Vivo V29 5G स्मार्टफोन को लंबे इंतजार के बाद यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में टास्किंग के लिए शक्तिशाली प्रोसेसर दिया गया है और इसे पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी सुनिश्चित की गई है. इस लेख में हम इसी लेटेस्ट फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की डिटेल जान रहे हैं.

Vivo V29 5G के स्पेसिफिकेशन

Vivo V29 5G

इस फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जिसे एमोलेड पैनल के साथ जोड़ा गया है. इसका फ्रेश रिफ्रेश रेट 120 हर्टज और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है साथ ही पिक्सल रेजोल्यूशन 2800×1260 है. यह डिस्प्ले बढ़िया वीडियो क्वालिटी सुनियोजित करने के लिए एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट करती है. परफॉरमेंस के लिहाज से इसमें 6एनएम तकनीक पर काम करने वाला ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 642L GPU ग्राफिक्स कार्ड भी दिया गया है. इस प्रोसेसर को 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

कनेक्टिविटी फीचर्स की डिटेल

फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से ड्यूल वोल्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 एनएफसी, टाइप सी, जीपीएस की सुविधा दी गई है. फोन को पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए आईपी 68 की रेटिंग प्रमाणिक की गई है. इसमें ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर्स प्रदान किए गए हैं. सिक्योरिटी के मकसद से डिस्प्ले पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

कैमरा और बैटरी

इस फोन को पावर देने के लिए 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके बारे में कंपनी दावा करती है कि इसे मात्र 18 मिनट में जीरो से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल मिलता है जो कि 50MP+8MP+2MP है जबकि सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Tecno spark 10 pro को मैजिक मजेंटा कलर में किया गया लॉन्च,जानें खूबियां और कीमत

कीमत और उपलब्धता

इस फोन को यूरोपीय बाजार में 11,999 Czech Koruna यानी करीब 45,500 रुपये की कीमत पर लाया गया है. इस फोन के लिए कंपनी अगले कुछ दिनों में शुरू कर देगी हालांकि आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए काउंटडाउन शुरू कर दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version