- Vivo new smartphone launch: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही एक शानदार फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. बताया गया बीते दिनों फ्लिपकार्ट पर एक लैंडिंग पेज लाइव किया गया था. इसमें दो चमचमाते स्मार्टफोन की झलक देखने को मिली. माना जा रहा है विवो जिन दो स्मार्टफोन को मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है. उनके नाम Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G हैं. कंपनी इन दोनों ही मोबाइलों कई नए शानदार फीचर्स के लॉन्च करने वाली है. इस आर्टिकल में हम आपको विवो के इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में ही बताने वाले हैं.
Vivo T2 5G Specs के फीचर्स
Vivo की तरफ से इन स्मार्टफोन्स के बारे में कोई जानकारी ऑफिशियल तौर पर नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है. इनमें कंपनी कई नए फीचर्स को एड ऑन करके मार्केट में उतारेगी. ये फोन FHD+ डिस्प्ले, 8 जीबी रैम, और 128 स्टोरेज के साथ आएगें. Vivo T2 5G स्नैपड्रेगन 295 प्रोसेसर होने की संभावना है. जबकि Vivo T2x 5G ये डायमेंशन 700 हो सकता है. कुछ जानकारों का मानना है विवो का फोकस इन मोबाइलों के साथ मिडिल क्लास को टार्गेट करने का होगा.
इतनी हो सकती है भारत में कीमत
वैसे तो इनके बारे में कोई भी जानकारी कंपनी के द्वारा नहीं साझा की गई है लेकिन इनकी कीमत भारत में 20,000 रूपये के बजट में हो सकती है. ये फोन इस रेंज में आने वाला सबसे सस्ता 5G Smartphone हो सकता है. पहले से मार्केट में मौजूद स्मार्टफोन्स इस फोन के मुकाबले बजट में ज्यादा हैं या उनकी कीमत कम है तो उनमें ज्यादा फीचर्स ऑफर नहीं किए गए हैं. जो यूजर्स को काफी निराश करता है. लेकिन विवो का ये फोन ग्राहकों के लिए बिन त्यौहार तोहफा साबित हो सकता है.
देखने वाली बात होगी कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को कब और कितने प्राइज रेंज में मार्केट में लेकर आती है।
आपके लिए – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े