WhatsApp Cab Booking: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का उपयोग आज हर स्मार्टफोन चलाने वाला व्यक्ति करता है. लेकिन इसका उपयोग संचार के लिए ज्यादा होता है. लेकिन अब आप इसका उपयोग टैक्सी बुक करने के लिए भी कर पाएंगे. जी हां अब आप (वॉट्सऐप) WhatsApp से आप Uber की कैब बुक कर सकते हैं. आइए इस सुविधा के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.
इन शहरों में शुरू हुई सुविधा
आपको बता दें कि इस सुविधा का लाभ लखनऊ और दिल्ली एनसीआर में उठा सकते हैं. उम्मीद की जा रही है बहुत जल्द इस सेवा का विस्तार से अन्य शहरों में हो सकता है.
ऐसे वॉट्सऐप से बुक होगी कैब
-वॉट्सऐप के जरिए Uber कैब को बुक करने के लिए सबसे पहले आपको uber का ऑफिशियल नंबर (+91-7292000002) को अपने कांटेक्ट लिस्ट में सेव करना होगा.
– एक बार नंबर सेव हो जाए तो आपको उबर की चैट को खोलना है और चैटिंग शुरू करनी है. यहां आपको Hi लिखना है जिसके बाद आप को पिकअप और ड्राप लोकेशन डालनी है.
-इसके बाद आपको उबर की तरफ से कितने रूपये लिए जाएंगे इसकी जानकारी दी जाएगी. जिसके बाद आप कैब को बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Realme का ये कम कीमत वाला जबरा फोन भारत में हुआ लॉन्च,देखें ऑफर्स और फिचर्स