Site icon Bloggistan

Unihertz Jelly Star: मार्केट में बवंडर ला देगा ये छोटू फोन, फीचर्स इतने कि आप भी गिनते-गिनते थक जाएंगे

Unihertz jelly star phone

Unihertz jelly star phone

Unihertz Jelly Star: अगर आपको तलाश थी किसी ऐसे छोटू फोन की जो दिखने में प्रीमियम लगता हो और साइज में कम हो तो आपके लिए हैंडसेट निर्माता कंपनी Unihertz एक फोन पेश कर दिया है. जानकर दिलचस्प लगेगा ये फोन दुनिया की सबसे छोटी स्क्रीन के साथ आता है. इसका नाम जैली स्टार है जो डिजाइन के मामले में कुछ हद तर नथिंग फोन 1 से मेल खाता दिखाई देता है. इस छोटू फोन ट्रांसपेरेंच रियर पैनल दिया जाता है. नीचे हम आपको इस फोन के बारे तमाम तरह की दूसरी जानकारी दे रहे हैं.

Unihertz Jelly Star के स्पेक्स की डिटेल

फोन में कंपनी की तरफ से एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. 8 जीबी रैम और 256 इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस डिवाइस में परफॉर्मेंस के लिहाज से मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट दिया गया है. देखने में ये फोन काफी प्रीमियम क्वालिटी की लगता है जबकि इसका वजन मात्र 116 ग्राम है. फोन सिर्फ 3 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेजोल्यूशन 480×584 पिक्सल है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Music bulb: चमाचम रोशनी के साथ म्युजिक का भी मजा देता ये बल्ब, कीमत भी है बहुत कम

कैमरा

इस फोन में फोटोग्राफी के शौकिनों के लिए 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर प्रदान किया गया है जबकि सेल्फी की कमी पूरी करने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. फोन के रियर साइड प्रोफाइल पर एलईडी नोटिफिकेशन लाइट्स की सुविधा भी दी गई है.

Unihertz Jelly Star की कीमत

जैली स्टार की कीमत किकस्टार्टर कैंपेन के तहत 170 डॉलर (लगभग 14 हजार रुपये)निर्धारित की गई है. खबर है इसी साल अक्टूबर महीने में इस फोन के लिए शिपिंग शुरु हो जाएगी. हालांकि ये भी कहा गया है कि उस समय इसकी कीमत 210 डॉलर (लगभग 17 हजार रुपये) तक हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version