Site icon Bloggistan

Smartphone में अब चुटकियों में होगी टाइपिंग,यह तरीका अपनाकर बार बार अंगुलियों पीटने से पा सकते हैं छुट्टी

Smartphone Tips

smartphone

Smartphone Tips: आजकल स्मार्टफोन में सारे काम टाइपिंग बदौलत ही किए जाते हैं. कई बार काम बड़ा होने पर इसमें कई बार अधिक समय भी लगता है. हालांकि, आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप काम मेहनत करते हुए आसानी से टाइपिंग कर सकते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन में गूगल कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं, यह ट्रिक आपके काफी काम आ सकती है. आपको बता दें कि हम स्वाइप टाइपिंग के बारे में बात कर रहे हैं.

smartphone

स्वाइप टाइपिंग

आपको बता दें कि स्वाइप टाइपिंग में वर्ड टाइप करने के लिए खास तरीके का इस्तेमाल किया जाता है. आमतौर पर टाइपिंग करने के यूजर्स को प्रत्येक लेटर पर अंगुली टैप करनी होती है. वहीं, स्वाइप टाइपिंग में यूजर को बिना अंगुली उठाए टाइपिंग करनी होती है. स्वाइप टाइपिंग करते समय अंगुली को एक लेटर को दूसरे लेटर तक ड्रग करना होता है. इसमें वर्ड टाइप करते समय जिन लेटर्स की जरूरत होती है, उन पर लाइंस ड्रॉ कर पहुंचा जाता है. इसमें स्पेस के लिए फिंगर उठाकर स्पेस दिया जाता है. 

ये भी पढ़े:iPhone 15 सीरीज की बढ़ सकती हैं कीमतें,खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो बचा लीजिए कुछ और दाम 

स्वाइप टाइपिंग को इस तरह करें इनेबल

आपको बता दें कि स्मार्टफोन में स्वाइप टाइपिंग का इस्तेमाल करने के लिए इसे इनेबल करना होता है. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले कीबोर्ड ओपन करना होगा. इसके बाद कीबोर्ड पर सेटिंग के आइकन को टैप करना होगा. इसके बाद यहां पर आपको ग्लाइड टाइपिंग के विकल्पनपर क्लिक करना होगा. इसके बाद इनेबल ग्लाइड टाइपिंग के टॉगल को ऑन कर आप स्वाइप टाइपिंग कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version