Site icon Bloggistan

Twitter ने भारत में की बड़ी कार्रवाई,एक महीने में 48,624 अकाउंट किए बंद,जानें कारण

Twitter New Feature

image credit (Google)

Twitter Update : माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ( Twitter) ने भारत में बड़ी कार्रवाई करते हुए यौन शोषण और अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले 48,624 अकांउट्स को बैन कर दिया है.जिसमें आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 3,035 अकाउंट्स को बंद करना भी शामिल है. आइए इस जानकारी को डिटेल में बताते हैं.

Twitter

एक महीने का है ये आकड़ा

ट्विटर ने ये कार्रवाई 26 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच बाल यौन शोषण अश्लीलता और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले अकाउंट पर की है. ट्विटर ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उन्हें एक ही समय-सीमा में भारत में यूजर्स से 755 शिकायतें मिलीं.

अधिकांश शिकायतें दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (681), आईपी से संबंधित उल्लंघन (35), घृणित आचरण (20) और गोपनीयता उल्लंघन (15) के बारे में थीं. रिपोर्ट में ट्विटर ने कहा कि उसने 22 शिकायतों पर भी कार्रवाई की, जो अकाउंट सस्पेंशन की अपील कर रहे थे. हमने स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद इनमें से किसी भी अकाउंट के सस्पेंशन को वापस नहीं लिया.

ये भी पढ़ें : Elon Musk ने फिर की Twitter पर एक नए फीचर को लाने की घोषणा, यूजर्स को होगा ये बड़ा फायदा

Exit mobile version