Twitter चीफ एलन मस्क ने 12 दिसंबर से ट्विटर (Twitter) में कई अहम बदलावों को शुरू कर दिया था.इसी बदलाव में 22 दिसंबर से ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए व्यू काउंट फीचर रोलआउट शुरू कर दिया है. इससे आपको पता चलता है कि आपके ट्वीट को कितने लोग देख रहे हैं. आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.
मस्क ने ट्वीट पर दी जानकारी
ट्विटर चीफ एलन मस्क ने एक ट्वीट के जरिए फीचर के रोलआउट की जानकारी दी है.
एलन मस्क के अनुसार, ट्वीट्स के व्यू काउंट से यूजर यह देख सकेंगे कि एक ट्वीट को कितनी बार देखा गया है. उन्होंने कहा कि वीडियो के लिए यह नया फीचर सामान्य है. एक अन्य ट्वीट में मस्क ने बताया कि ट्वीट्स को लाइक किए जाने की तुलना में 100 गुना अधिक पढ़ा जाता है. एंड्रॉयड और iOS दोनों पर इसका लाभ यूजर्स उठा सकेंगे.
नया ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन किया पेश
ट्विटर ने बिजनेस सब्सक्रिप्शन के लिए नया ब्लू भी पेश किया है. ये बिजनेस और यूजर्स को ब्रांड्स के लिए स्क्वायर प्रोफाइल पिक्चर के साथ खुद को दूसरों से अलग करने की अनुमति देगा. ब्लू फॉर बिजनेस पर कंपनियों को अपने संबद्ध व्यक्तियों, व्यवसायों और ब्रांडों को अपने अकाउंट से जोड़ने की भी अनुमति देगी.
ये भी पढ़ेें : WhatsApp पर इन बातों का रखेंगे हमेशा ख्याल, तो फेक मैसेज से बच सकते हैं आप,पढ़ें