Site icon Bloggistan

Twitter: जानें क्या है ट्विटर का लिगेसी ब्लू चेक मॉडल,जिसे एलन मस्क ने कर दिया है बंद

Twitter Update

image sours google

Twitter: जब से एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है तब से Twitter में कई बड़े बदलाव हो चुके हैं और इन बदलावों का सिलसिला अभी भी थम नहीं रहा है. ट्विटर चीफ (Elon। Musk) ने अब ऐसे टि्वटर यूजर्स जो अभी तक फ्री में ब्लू टिक सुविधा का लाभ उठा रहे हैं उनको बड़ा झटका देते हुए कहा है कि फ्री ब्लू टिक वाले ही वास्तव में भ्रष्ट हैं.फ्री वाले यूजर्स से बहुत जल्द ब्लू टिक वापस लिया जाएगा.

image credit (Twitter)

बता दें कि अभी तक ट्विटर पर यूजर्स को लिगेसी ब्लू चेक वेरिफिकेश मॉडल ब्लू टिक मिलता था. जिसे एलन मस्क ने चेंज करके सब्सक्रिप्शन मॉडल बना दिया है. यानी अब कोई भी यूजर फ्री में ब्लूटिक का उपभोग नहीं कर पाएगा उसको भुगतान करना पड़ेगा. आइए आपको ट्विटर की लिगेसी ब्लू चेक वेरिफिकेश मॉडल के बारे मे बताते हैं.

क्या है लिगेसी ब्लू चेक वेरिफिकेश मॉडल

आपको बता दें की ट्विटर का लिगेसी ब्लू चेक (legacy blue checks) वेरिफिकेश मॉडल ऐसा मॉडल है जिसके तहत टि्वटर विशिष्ट व्यक्तियों,अधिकारियों,सरकार,कंपनियों,सामाजिक संगठनों, समाचार संगठनों,पत्रकार, आदि के टि्वटर अकाउंट को यह पूछने के बाद कि आपको टि्वटर ब्लू टिक क्यों दिया जाए और आपके पास टि्वटर ब्लू टिक पाने की योग्यता के लिए क्या सबूत हैं,के बाद वेरीफाई करता था.

लेकिन अब एलन मस्क इस पॉलिसी को बंद करने जा रहे हैं.अब कोई भी ट्विटर तय शुल्क को देकर टि्वटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा को ले सकता है.भारत में बेव यूजर को ₹650 और मोबाइल में ट्विटर चलाने वाले यूजर को ₹900 महीने का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें: Twitter Update: एलन मस्क ने फ्री में ब्लू टिक चलाने वालों को दिया झटका,अब छीन जाएगी ये बड़ी सुविधा,पढ़ें

Exit mobile version