TV Under 50000: बड़ी स्क्रीन पर हर कोई मूवी देखना पसंद करता है क्योंकि बड़ी स्क्रीन पर मूवी देखने में अलग ही तरह का आनंद आता है हालांकि बड़ी स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी कीमत में काफी महंगी आती हैं. जिसकी वजह से अधिकतर लोग इन्हें खरीद नहीं पाते हैं. हम आज आपके लिए कुछ ऐसे विकल्प लेकर आए हैं जो कम दाम में खरीदे जा सकते हैं. जिनमें कई सारे फीचर्स की सुविधा दी जाती है खास बात है आप इन्हें घर पर लगाकर इंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं.
Samsung 4k Series Ultra HD Smart Tv
55 इंच के साइज वाली इस टीवी को सैमसंग की तरफ से ऑफर किया जाता है. इसे यूजर्स के द्वारा 5 में से 4.3 स्टार की रेटिंग दी गई है. इसमें तीन साइड बेजल्स वाला डिजाइन मिलता है जो दिखने में काफी आकर्षक लगता है. इस स्मार्ट टीवी को आप अपने गैजेट्स से भी एक्सेस कर सकते हैं. इसमें प्राइम वीडियो हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है.
LG 4k Ultra HD Smart LED Tv
एलजी के तरफ से भी एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी मार्केट में पेश की जाती है. जिसमें 20 वाट के साउंड स्पीकर दिए जाते हैं साथ ही स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टर, एप्पल टीवी, सोनी लिव डिस्कवरी जैसे एंटरटेनमेंट एप्स का भी सपोर्ट दिया गया है. स्मार्ट टीवी की कीमत फिलहाल के समय 49,990 रुपये है.
MI 4k HD Android Smart LEd Tv
स्मार्ट टीवी को शाओमी की तरफ से पेश किया जाता है. 55 इंच के साइज में आने वाली यह स्मार्टटीवी 20 वाट के आउटपुट स्पीकर के साथ आती है. इसमें डॉल्बी ऑडियो और डीटीएच एचडी का सपोर्ट दिया गया है. वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ इस स्मार्ट टीवी को पेश किया जाता है इसकी कीमत 42,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें- BSNL Plan: बीएसएनएल दे रही है यूजर्स को फ्री में धूआंधार इंटरनेट चलाने का मौका, सबसे सस्ते हैं ये प्लान
OnePlus Y Series HD Smart Android Tv
लिस्ट में अगले नंबर पर वन प्लस की तरफ से पेश की जाने वाली 32 इंच की Y Series HD Smart Android Tv शामिल है. इसमें डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है. 20 वॉट के आउटपुट स्पीकर इसमें दिए जाते हैं. ये स्मार्ट टीवी कई सारे ओटीटी ऐप्स का समर्थन करती है. इसमें डॉयनामिक कॉन्ट्रास्ट दिया गया है. जो विजुअल्स के देखने में काफी आकर्षक बना देता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल