Truecaller New Update: अज्ञात नंबरों की पहचान करने वाले ऐप ट्रूकॉलर (Truecaller) ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नए फीचर को लॉन्च कर दिया है. ट्रूकॉलर के इस नए फीचर का नाम वेरिफाइड कॉन्टैक्ट डिजिटल डायरेक्टरी है. कंपनी के अनुसार साइबर क्राइम से बचने के लिए नया फीचर लाया गया है. ऐप में सरकारी डायरेक्टरी के 23 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 20 केंद्रीय मंत्रालयों के नंबर शामिल हैं.
ठगों से होगा बचाव
कंपनी का कहना है कि ऐप में आगे अलग-अलग विभागों और प्रदेशों के नंबर शामिल किए जाएंगे.
भविष्य में ट्रूकॉलर की योजना है कि जिला और नगर निगम के स्तर के नंबर को ऐड किया जाए. इसकी मदद से यूजर्स जान पाएंगे कि कॉल करने वाला व्यक्ति वाकई सरकारी अधिकारी है या कोई ठग है.
जब कोई अधिकारी किसी व्यक्ति को कॉल करेगा तो ब्लू टिक के साथ ग्रीन बैकग्राउंड दिखाई देगा. इसका मतलब है कि नंबर वेरिफाइड है. ट्रूकॉलर नए फीचर के साथ यूजर्स स्थानीय अधिकारी से किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं. ट्रूकॉलर के फीचर के आने के बाद जालसाजों से लोगों को बचने में काफी आसानी होगी.
ये भी पढ़ें : Redmi ने 8 हजार रूपए की कीमत में ये शानदार फोन किया लॉन्च,देखें दमदार फीचर्स