Site icon Bloggistan

स्वदेशी NIXI वेबसाइट बनाने के लिए Free में दे रही है डोमेन, करें जल्दी, ये है अंतिम तारीख

NIXI

image source google

आप जब किसी वेबसाइट को बनाने की सोचते हैं तो सबसे पहले आपको उस वेबसाइट के लिए डोमेन खरीदना पड़ता है. अभी तक डोमेन के बाजार में विदेशी कंपनी (godaddy) का कब्जा है. लेकिन अब भारतीय डोमेन निर्माता कंपनी नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) इस विदेशी कंपनी को टक्कर देती हुई नजर आ रही है. जी हां गणतंत्र दिवस के अवसर पर 3 महीने के लिए मुफ्त डोमेन दे रही है. आइए कंपनी के ऑफर्स के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

in या Bharat डोमेन कैसे है अच्छा

अमूमन जब यूजर डोमन खरीदते हैं तो कॉम (Com) डोमेन को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं लेकिन अगर आपको भारत में भारत के लोगों तक आसानी से अपने कंटेंट को पहुंचाना है तो आपके लिए com नहीं बल्कि in या Bharat डोमेन अच्छा रहेगा.आपको बता दें कि in और Bharat डोमेन से पूरे विश्व में 30 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं जिसके कारण दुनिया में इन दोनों डोमेन को पसंद करने के मामले में सातवां स्थान हासिल हुआ है.

image source google

29 जनवरी है अंतिम तारीख

अगर यूजर स्वदेशी कंपनी NIXI से in और bharat डोमेन 29 जनवरी 2023 तक खरीदते हैं तो कंपनी आपको 3 महीने तक के लिए मुफ्त तो डोमेन देगी ही साथ साथ यूजर को 10 GB का स्पेस और एक ईमेल आईडी भी फ्री मिलेगी. इसको खरीदने के लिए यूजर को सबसे पहले NIXI की आधिकारिक वेबसाइट www.nixi.in पर जाना होगा.इसके बाद वहां रजिस्ट्रार पर क्लिक करें जिसके बाद यूजर डोमेन और ई-मेल को ले सकते हैं.NIXI के बारे में बताएं तो ये इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक गैर-लाभकारी संगठन है. जो कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में 2003 से काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें : बिना सेट-टॉप के अब Free में चलेगा आपका TV,जानें कैसे मिलेगा फायदा

Exit mobile version