Site icon Bloggistan

Gizmore की ये स्मार्टवॉच मार्केट में उठा रही धुआं,कम कीमत मिलेंगे शानदार फीचर्स

Smartwatch Under 2K

image credit(Flipkart)

Gizmore: आज के समय में स्मार्टवॉच को पहनने का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है.लेकिन कुछ लोग इसलिए स्मार्टवॉच नहीं पहन पाते हैं कि उनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है. इसलिए आज हम ऐसे लोगों के लिए हाल ही में लांच हुई Gizmore Blaze Max smartwatch के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है. बता दें फिलहाल इस स्मार्ट वॉच पर फ्लिपकार्ट से खरीदने पर आपको भारी छूट मिलेगी.आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

Gizmore Blaze Max smartwatch की डिस्प्ले की ब्राइनटेस 450 निट्स है.स्मार्ट वॉच के द्वारा यूजर हार्ट रेट मॉनिटर,हाइड्रेशन स्लीप मॉनिटर,स्टेप काउंटर, स्ट्रेस मॉनिटर,ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर,जैसे फीचर का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  Hammer Fit Plus: इस स्मार्टवॉच ने लॉन्च होते ही लोगों के दिल में बना लिया ठिकाना, कम कीमत मिल रहे हैं प्रीमियम वाले फीचर्स

beatXP Marv Raze Smartwatch

पूरी तरह है वॉटरप्रूफ

ये एक वॉटरप्रूफ स्मार्ट वॉच है.वॉटरप्रूफ होने के लिए इसको को IP67 की रेटिंग मिली है. स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है. AI आधारित वॉयस असिस्टेंट कमांड वाली इस स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए माइक और स्पीकर के साथ कॉलिंग के लिए कॉल स्विच,कॉल म्यूट और डायल पैड टीचर भी दिया गया है.

पीरियड भी होंगे ट्रैक

Gizmore की Blaze Max smartwatch में महिलाओं के लिए स्मार्ट वॉच एक शानदार फीचर दिया गया है जिसके द्वारा वह पीरियड को भी ट्रैक कर सकती हैं. इस स्मार्ट वॉच में आप गेम्स भी खेल सकते हैं और हिसाब किताब लगाने के लिए केलकुलेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. भाषा की बात करें तो इंग्लिश के अलावा आप हिंदी में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

बैटरी और कीमत

स्मार्ट वॉच की बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसका 15 दिन बैटरी बैकअप देने का दावा किया है
स्मार्ट वॉच में कई सारे स्पोर्ट्स मोड भी उपलब्ध हैं.अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी स्मार्ट वॉच में उपलब्ध है. Gizmore Blaze Max की कीमत की बात करें तो इसे फ्लिपकार्ट से 73 प्रतिशत की छूट के साथ 1599 रुपये में खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version