Wireless Microphone Speaker: जब हमारे यहां कोई फैमिली फंक्शन होता है या कोई ऐसा मौका होता है जब हमें वायरलेस स्पीकर और माइक की सख्त जरूरत महसूस होती है. ऐसे में हाल के हाल इस तरह के माइक कहीं भी मिलना मुश्किल हो जाता है. आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट माइक्रोफोन की लिस्ट लेकर आए हैं. ये माइक्रोफोन इन बिल्ट माइक की सुविधा के साथ आते हैं. ये साउंड और ऑडियो क्वालिटी के मामले में भी बढ़िया काम करते हैं तो चलिए फिर इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.
SAMZHE Handheld Wireless Microphone Speaker
ये माइक वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाता है. इसको आसानी से किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. देखने में ये काफी ये स्टाइलिश लगता है. वहीं फीचर्स के तौर पर इसमें 3.5 Mm जैक सपोर्ट, दमदार साउंड क्वालिटी डैम और बाहरी आवाज को रोकने के लिए एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फंक्शन प्रदान किया गया है. इसके लाइटवेट के कारण इसे कहीं भी एडजस्ट करना बेहद आसान है. इसको स्टील मैटल से तैयार किया गया है. इसकी कीमत 1,727 रुपये है. इसे अमेजन से खरीद सकते हैं.
TechKing Wireless Connection Wireless Microphone Speaker
ये माइक्रोफोन मल्टी कलर में पेश किया जा रहा है. इसमें ऑडियो रिकॉर्डिंग का फीचर दिया गया है. बढ़िया साउंड क्वालिटी के साथ आने वाला ये माइक्रोफोन 360 डिग्री का सराउंडेड साउंड प्रोड्यूस करता है. इसमें स्लाइडिंग बटन और मल्टीपल मोड्स दिए गए हैं. प्रोफेशनल इस्तेमाल के लिए ये एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है. इसे किसी भी डिवाइस के कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी कीमत 1,835 रुपये है.
Rylan Wireless Microphone Speaker
ये टॉप बिल्ड क्वालिटी के साथ आने वाला माइक्रोफोन लॉन्गलास्टिक प्लेटाइम के साथ आता है. इसमें सारे बुनियादी फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही 3डी सराउंड स्टीरियो साउंड मिल जाता है. ये 3000 MAh की बैटरी से लैस है. बैटरी के सहारे इसे 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको 799 रुपये की कीमत पर अपना बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : जल्द लॉन्च होगा Nikon Z8 कैमरा, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी में उठा देगा धूआं, जानें डिटेल
Reepud Q7 Karaoke Mic Wireless Microphone Speaker
इसे कमाल के माइक्रोफोन को कराओके म्यूजिक सिस्टम के साथ पेश किया जाता है. इसमें ईको एडजस्टमेंट फीचर, सॉन्ग कंट्रोल बटन, क्लियर ऑडियो क्वालिटी फीचर दिया गया है. इसे आप सिंगिग प्रैक्टिस के लिए यूज कर सकते हैं. इसे किसी भी डिवाइस के कनेक्ट करके इसका मजा ले सकते हैं. इसकी कीमत मात्र 749 रुपये है. इसे भी आप अमेजन से ले सकते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल