Site icon Bloggistan

VIP नंबर को बिल्कुल फ्री बांट रही हैं ये टेलीकॉम कंपनियां, ना चुकें मौका,देखें डिटेल

VIP

VIP

Free VIP Number : VIP मोबाइल नंबर लेना हर किसी की चाहत होती है. VIP मोबाइल नंबर या फैंसी नंबर ऐसे यूनिक नंबर्स होते हैं जिन्हें आसानी से याद रखा जा सकता है.अगर आप BSNL और Vodafone का वीआईपी नंबर खरीदना चाहते हैं, तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे फैंसी नंबर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. वर्चुअल VIP मोबाइल नंबर को भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. कई वेबसाइट्स वर्चुअल VIP मोबाइल नंबर बेचती हैं. हालांकि, इसके लिए वो चार्ज करती हैं.

Bsnl

Free में लें BSNL का VIP नंबर

BSNL के जरिए भी प्रीमियम नंबर को खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको ऑक्शन में भाग लेना होगा. आपको सबसे पहले eauction.bsnl.co.in साइट को अपने ब्राउजर पर ओपन करके इस पर रजिस्ट्रेशन कर लें. इसके बाद आप फैन्स नंबर की लिस्ट में से किसी नंबर के लिए बोली लगा सकते हैं.

Vodafone नंबर ऐसे मिलेगा फ्री

आप फ्री में भी अपने लिए VIP मोबाइल नंबर ले सकते हैं. इसकी सुविधा टेलीकॉम कंपनी Vi देती है. इसके लिए आपको सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.myvi.in को ओपन करना होगा. इसके बाद आपको टॉप में दिए ऑप्शन में से न्यू कनेक्शन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

VODAFONE

इसके बाद आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे. इसमें आपको फैंसी नंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. फिर आप जरूरत के हिसाब से पोस्टपेड या प्रीपेड नंबर का सेलेक्शन कर सकते हैं. इसके बाद आपको एरिया कोड देना होगा.

इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर भी देना होगा. इसके बाद आपके घर पर Vi के तरफ से VIP मोबाइल नंबर डिलीवर कर दिया जाएगा. जिसे आप रेगुलर नंबर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : सरकार ने 100 से ज्यादा Youtube चैनलों को किया बंद, केंद्रीय मंत्री ने कहा – आगे भी करेंगे कार्रवाई

Exit mobile version