Portable Ac: देश में भीषण गर्मी आने वाली है और ऐसे में लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत AC की पड़ती है. क्योंकि Ac के द्वारा ही भीषण गर्मी का मुकाबला किया जा सकता है. लेकिन कई बार लोग एक तो एसी महंगा होने की वजह से और दूसरा एसी एक जगह फिक्स हो जाता है उसकी वजह से नहीं ले पाते हैं. इसलिए आज हम आपको ऐसे कुछ पोर्टेबल Ac के बारे में बताने जा रहा हैं. जिन्हें आप आसानी से कहीं भी लगा सकते हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.
Blue Star 1 Ton Portable AC
मशहूर ब्रांड ब्लू स्टार का यह पोर्टेबल एसी अमेजॉन पर सबसे ज्यादा वेटिंग पाने वाला ऐसी है.ये Ac एंटीबैक्टीरियल सिल्वर कोडिंग, मोड सेल्फ डायग्नोस्टिक, रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर के साथ आता है. एसी बड़ी आसानी के साथ कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है. इसका वजन भी ज्यादा नहीं है. अगर इसकी कीमत बात करें तो इसे 33800 रूपए में अमेजॉन से खरीदा जा सकता है.
Crusise 1 Ton Portable Air conditioner
ये एक ऐसा पोर्टेबल एयर कंडीशनर है जो 1 टन की क्षमता के साथ आता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये एयर प्यूरीफायर, एंटीबैक्टीरियल कोडिंग के साथ आता है. यह पोर्टेबल एसी 50 डिग्री सेल्सियस तक की भीषण गर्मी में आपके कमरे को चिल्ड कर सकता है. इसको कॉपर कंडेनसर के साथ कंपनी ने पेश किया है.इस पोर्टेबल एसी की कीमत की बात करें तो इसे डिस्काउंट के बाद ग्राहक मात्र ₹29990 में खरीद सकता है.इसकी वारंटी की बात करें तो कंपनी 1 साल पर प्रोडक्ट की वारंटी और 1 साल की कंप्रेसर की वारंटी देती है.
Havells Lloyd 1 Ton Portable AC
Havells का ये Ac भी काफी पसंद किया जा रहा है. भीषण गर्मी में भी बहुत शानदार कूलिंग देने के लिए जाना जाता है. ये AC 90 वर्ग फुट तक के कमरे बहुत जल्दी ठंडा कर देता है. इस Ac की कीमत की बात करें तो इसे ग्राहक 35599 रूपए में खरीद सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
नोट- ( आर्टिकल में दी गई कीमतों में फेरबदल हो सकता है. इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे.)
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें