Site icon Bloggistan

Google Play Store से हटाए गए ये 4 जोकर
मैलवेयर वाले एप्स,चुरा रहे थे यूजर्स का डाटा,पढ़ें डिटेल

Akira

image credit( Google)

Google Play Store: आज के समय में साइबर अपराधियों द्वारा कई तरह के हैकिंग ऐप्स बनाकर लोगों की निजी जानकारियों को चुराया जा रहा है और उन जानकारियों के आधार पर लोगों के साथ फ्रॉड भी किया जा रहा है .हाल ही में गूगल ने इसी प्रकार के जोकर मैलवेयर से बचने के लिए कुछ तरीके बताए थे. एक बार फिर यह जोकर मैलवेयर लोगों की प्राइवेसी सेंध लगा रहे हैं इसलिए गूगल ने 4 जोकर मैलवेयर से लैस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है.

ये हैं जोकर मैलवेयर वाले ऐप्स

जोकर मैलवेयर वाले एप्स की पहचान Smart SMS Messages, Blood Pressure Monitor, Voice Languages Translator और Quick Text SMS के रूप में हुई है. यदि आपके फोन में भी इनमें से कोई ऐसा एप है तो आपको तुरंत डिलीट कर देना चाहिए. इन एप्स को एक लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है.

ये भी पढ़ें- Oppo Reno 10 5G ने धमाकेदार अंदाज में की एंट्री, देखें स्पेसिफिकेशन में किसका करने वाला है खेल खत्म

Google Play Store

बेहद खतरनाक हैं ये एप्स

ये सभी एप्स यूजर्स के फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन और मैसेज को पढ़ रहे थे और डाटा स्टोर कर रहे थे. सबसे खास बात यह है कि यह मैलवेयर अपनी पहचान फोन में नहीं छोड़ता है. ऐसे में किसी को भनक तक नहीं लगती कि उनके फोन में मैलवेयर है.

तुरंत कर दें डिलीट

यदि आप भी उन 1 लाख लोगों में से एक हैं. जिन्होंने इनमें से किसी भी एक एप को डाउनलोड किया है तो फोन से एप को तुरंत डिलीट करें. इसके अलावा गूगल प्ले-स्टोर पर जाएं और मीनू में जाकर सभी सब्सक्रिप्शन को चेक करें और कैंसिल करें. फोन के फाइल मैनेजर में यदि कोई ऐसा कोई फोल्डर दिख रहा है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो उसे भी डिलीट करें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version