Site icon Bloggistan

किचन में लाग Switch board हो गया है काला, तो अब 5 रुपए के खर्च में चमकेगा चांदी जैसा, जानें कैसे

आज के समय में हर किसी के घर में स्विच बोर्ड (Switch board) लगा हुआ है. खास कर किचन में खाना बनाते समय तेल, मसाले और सब्जी के छीटें उड़कर स्विच बोर्ड पर पड़ जाते हैं. कई बार लोग खाना बनाते समय ही गले हाथों से रसोई की लाइट को स्विच बटन से बंद कर देते हैं. हालांकि यह कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि अक्सर घरों में ऐसा ही होता है. यही वजह है कि इसे साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आपके घर में भी लगे स्विच बोर्ड के स्विच बटन पर काले धब्बे पड़ चुके हैं तो इसे आप कम पैसे में कैसे चांदी जैसा साफ करें लिए जानते हैं.

switch board

स्विच बोर्ड साफ करते समय रखें इन बातों का ख्याल

जब भी आप स्विच बोर्ड साफ करने जाएं तो आप सबसे पहले में पावर को ऑफ जरूर कर दें. साथ ही घर में मौजूद सभी सदस्यों को इस बात की जानकारी एक बार जरूर दे दें. ताकि घर का कोई सदस्य आकार में स्विच को दोबारा ऑन ना करें. वहीं अगर आप साफ कर रहे हैं और कोई आकार में स्विच को ऑन कर देता है तो आपको करंट लगने की संभावना बनी रहती है.

स्विच बोर्ड साफ करने के लिए सेविंग क्रीम का करें इस्तेमाल

आप अपने घर में लगे स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए सेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी बर्तन में 3 से 4 चम्मच सेविंग क्रीम निकाल कर उसे टूथब्रश की मदद से आराम आराम स्विच बोर्ड पर लगाकर करीब 5 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर दोबारा से जाकर उसे किसी साफ और सूखे कपड़े से साफ़ कर दें.

बेकिंग सोडा का कर सकते हैं इस्तेमाल

स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बर्तन में तीन से चार चम्मच बेकिंग सोडा लेकर उसे कुछ बूंद पानी में मिलाकर गड़ा पेस्ट बनाकर स्विच बोर्ड पर लगाकर करीब 5 मिनट के लिए छोड़ देना होगा. इसके बाद आप उसे किसी सूखे कपड़े से साफ कर दें.

नींबू से भी कर सकते हैं साफ

आमतौर पर लोगों के घरों में नींबू होता है और नींबू का इस्तेमाल लगभग लगभग सभी कार्यों में किया जाता है. ठीक उसी में से एक आप नींबू का इस्तेमाल स्विच बोर्ड की सफाई के लिए भी कर सकते हैं. हालांकि इसके उसे के लिए आपको एक नींबू लेना होगा और एक चम्मच नमक मिलाकर उसका टूथपेस्ट बनाकर स्विच बोर्ड पर लगा दे और थोड़ी देर बाद उसे कपड़े से साफ कर दें और देखेंगे कि आप चमचमाता हुआ स्विच बोर्ड आपको दिखेगा.

ये भी पढ़े : गदर मचाने जल्द आ रहा WhatsApp का ये फीचर, ग्रुप में शामिल सदस्यों को होगा तगड़ा फायदा

Exit mobile version