टेकSR Portable Generator:भाग जाए बिजली तो ना लें टेंशन,ये...

SR Portable Generator:भाग जाए बिजली तो ना लें टेंशन,ये अनोखा सोलर जनरेटर चलाएगा पंखा,टीवी,फ्रिज

-

होमटेकSR Portable Generator:भाग जाए बिजली तो ना लें टेंशन,ये अनोखा सोलर जनरेटर चलाएगा पंखा,टीवी,फ्रिज

SR Portable Generator:भाग जाए बिजली तो ना लें टेंशन,ये अनोखा सोलर जनरेटर चलाएगा पंखा,टीवी,फ्रिज

Published Date :

Follow Us On :

SR Solar Generator: देश में भीषण गर्मी पड़ने की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या अमूमन जो देखी जाती है वह होती है कि बिजली कई कई घंटे के लिए गायब हो जाती है उसके कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ता है. इसलिए आज हम आपको भूल जाने की टेंशन से बचाने के लिए ऐसे सोलर जनरेटर के बारे में बताने वाले हैं जो आपके पंखे,फ्रीज,टीवी आदि को खूब धड़ल्ले से चलाएगा और साथ साथ आपके बिजली बिल की भी बचत करेगा.आज हम बात कर रहे हैं SR Portable Generator की.आइए आपको इस पोर्टेबल सोलर जनरेटर की कीमत और खासियत के बारे में विस्तार से बताते हैं.

इतने घण्टे तक चलेगा पंखा, टीवी,फ्रिज

इस जनरेटर की पावर की अगर बात की जाए तो इससे आप 2 घंटे से ज्यादा समय तक टेबल फैन को चला सकते हैं. साथ ही 3 घंटे के लगभग एलईडी टीवी को चला सकते हैं.4 घंटे तक अपने लैपटॉप को चला सकते हैं. 25 घंटे तक अपने घर की एलईडी लाइट को जला सकते हैं और सबसे खास बात, गर्मियों में फ्रिज की बहुत आवश्यकता पड़ती है तो इस कमाल के सोलर इनवर्टर से 3 घंटे तक अपने फ्रिज को भी चला सकते हैं.

ये भी पढ़ें :Sumsung के इस दमदार फोन की प्री बुकिंग करने वालों की आएगी मौज,कम्पनी ने कर दिया बड़ा ऐलान,पढ़ें

SR Solar Generator
Solar Generator

जहां चाहें वहां ले जा सकते हैं साथ

इस पावर बैंक की डिजाइन ऐसी है कि इसे आसानी से इसके हैंडल से पकड़कर कहीं भी ले जाया जा सकता है और इस्तेमाल किया जा सकता है. जब ये चलता है तो इसके अंदर से किसी प्रकार की आवाज नहीं आती है और इसका वजन भी ज्यादा नहीं है.

कीमत

इस जनरेटर की अगर कीमत की बात करें तो इसे इसकी क्षमता के अनुसार अमेज़न से ₹22599 से लेकर 70 हजार रूपए तक खरीदा जा सकता है.आपको यह थोड़ा महंगा लगे लेकिन जब ये आपकी बिजली को बचाएगा और बिजली ना आने पर बिजली का काम करेगा तो आपको यह काफी सस्ता पड़ेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Mitchell Johnson और David Warner के झगड़े ने लिया नया रुख, जॉनसन ने किए बड़े खुलासे

Mitchell Johnson: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दो बड़े खिलाड़ियों के...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you