Site icon Bloggistan

Sporty Neckband: दमदार फीचर्स के साथ आता है ये नेकबैंड,कीमत भी है बेहद कम,जानें डिटेल

neckband

sporty neckband

Sporty Neckband: जब हम कोई काम कर रहे होते हैं तो बार बार कॉल अटेंड करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बहुत जरूरी होता है, हमारे पास कोई ऐसा तरीका होना, जिसके सहारे हम बिना फोन को टच किए कॉल रिसीव कर पाएं. इस सिचुएशन में नेकबैंड बढिया ऑप्शन साबित होते हैं. आज हम आपको एक शानदार और किफायती Neckband के बारे में बताने वाले हैं. ये Sporty Neckband ubon के द्वारा पेश किया जाता है. इसकी क्वालिटी भी एकदम बढिया होती है तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल्ड जानकारी देते हैं.

Sporty Neckband Ubon के स्पेसीफिकेशन

UBON के इस नेकबैंड में कई कमाल के फीचर दिए गए हैं. ये स्पोर्टी नेकबैंड 5.0 ब्लूटूथ तकनीक से लैस किया गया है. इसमें 950 क्विक सी चार्ज के साथ एक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. जिसके चलते ये कुछ ही मिनटों फुल चार्ज हो जाता है. इसे यूजर्स के लिए बेहद यूनीक तरह से डिजाइन किया गया है. कंपनी का दावा है इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 45 घंटे तक यूज़ किया जा सकता है. UBON CL 950 मॉडल बाकी कंपनियों के नेकबैंड से कई मामले बढिया परफॉर्मेंस करके देता है. इसमें वाइब्रेट का भी विकल्प देखने को मिल जाता है.

ये भी पढ़ें- Reliance Jio का धमाका, लॉन्च किए सस्ते रिचार्ज प्लान; मिलेगा खूब सारा डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स ,जानें डिटेल

बिना रूकावट होंगे सारे काम

image credit google

इस नेकबैंड की मदद से आप बिना किसी रूकावट के कॉल अटेंड कर सकेंगे और अच्छी साउंड क्वालिटी के साथ म्यूजिक का मजा ले सकेंगे. कहीं आप काम कर रहें या ट्रैवल कर रहे हैं तो ये आपके लिए बहुत बढिया साबित होगा. इसमें एक इनबिल्ट माइक भी दिया गया है, जो भीड़ भाड़ वाली जगहों पर बढिया काम करेगा. इसकी ट्रांसमिशन डिस्टेंस की बात करें तो 10 मीटर की दूरी मिल जाती है. यानि आप इतनी दूरी के दायरे में रहकर स्टेबल कन्नेक्टिविटी के साथ इसका अनुभव ले पाएंगे. कहा जा सकता है जो लोग इसे स्टाइल का पार्ट बनाना चाहते हैं उनके लिए ये एक दम बढिया नेकबैंड है.

Sporty Neckband Ubon की कीमत

कंपनी ने इस नेकबैंड को इंडियन बाजार में 2,999 रूपये की कीमत पर पेश किया है. इसकी खरीददारी ऐमेजॉन या UBON के ऑफलाइन स्टोर्स से जाकर की जा सकती है. इस पर अक्सर कई बंपर ऑफर भी चलते रहते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version