Solar Power: आज के समय में महंगी बिजली के कारण लोग बहुत परेशान हैं. लेकिन सौर ऊर्जा
का प्रयोग करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. जी हां सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने के बाद आपका बिजली बिल शून्य हो जाएगा. मार्केट में सोलर पावर से चलने वाले तमाम गैजेट्स मौजूद हैं. इन गैजेट्स में से एक गैजेट के बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
जिस प्रोडक्ट के बारे में हम बात कर रहे हैं. उसका नाम hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp है. ये लैंप सूरज से एनर्जी लेकर उससे बिजली बनाती है. आपको बता दें कि ये एक ऑटोमैटिक सोलर पावर्ड लाइट है जिसका इस्तेमाल आप अपने घर में कहीं पर ही कर सकते हैं.
ये है इसकी खासियत
इस लाइट की खासियत यह है कि अंधेरा होने पर यह अपने आप जल जाएगी. वहीं, सूरज की रोशनी मिलने पर यह अपने आप बंद हो जाती है. यह वॉटरप्रूफ और प्लास्टिक से बनी हुई सोलर लाइट है. ये प्रोडक्ट वजन में बेहद ही हल्का है और पूरी तरह से ऑटोमैटिक है क्योंकि इसमें लाइट सेंसर लगा हुआ है.
18 घंटे तक देगी दम
अगर बात करें खासियत की तो इसे 6 घंटे चार्ज करने के बाद आप इसे 18 घंटे तक जला सकते हैं.
इसमें आपको 5.5V, 200mA 0.3W solar panel मिल जाता है. इसमें एक बैटरी और सोलर पैनल भी लगा हुआ है जिसकी बदौलत ये सनलाइट को स्टोर पर लेता है. इसकी कीमत की बात करें तो इसे सिर्फ 443 रुपये में अमेजन से खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें : Water Geyser: 1 हजार रुपए से भी कम में ये वॉटर गीजर घर में लगवाएं तुरंत,मिनटों में खौला देता है पानी