Site icon Bloggistan

Smartphone caring Tips: स्मार्टफोन पर बैक कवर लगाते हैं तो हो जाए सावधान, नहीं तो हो जाएगा तगड़ा नुकसान

Smartphone caring Tips

Smartphone caring Tips

Smartphone caring Tips: स्मार्टफोन हमारे जीवन की उन चंद अहम जरूरतों में से एक है जिसके बिना शायद आज के समय कई सारे काम करना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में जब हम फोन की खरीददारी करते हैं तो कई सारे पहलुओं को ध्यान में रखते हैं। जब हमारे पास फोन आ जाता है तो सुरक्षा के लिए हम फोन को कई तरह से बचाते हैं जैसे एक तरीका फोन पर बैक कवर लगाने का होता है। बैक कवर की वजह से हमारा फोन धूल मिट्टी से सुरक्षित रहता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं बैक कवर लगाने के जितने फायदे होते हैं ठीक उसी तरह से इसके कुछ नुकसान भी हमें उठाने पड़ सकते हैं। हम आज आपको बताने वाले हैं कि आखिर स्मार्टफोन के बैक पर कवर लगाने के क्या नुकसान होते हैं।

वायरलेस चार्जिंग के वक्त होती है दिक्कत

आज के समय में आपने देखा होगा कई कंपनियां यूजर्स की सहुलियत को देखते हुए वायरलेस चार्जिंग वाले फोन मार्केट में पेश कर रही हैं। ऐसे में अगर इस तरह के फोन्स पर कवर लगाया जाता है तो वह कई मायने में फोन की गतिविधियों पर गलत प्रभाव डाल सकता है। यहां तक ऐसा करने से फोन की बैटरी भी प्रतिबाधित हो सकती है। यहां आपको ध्यान रखने योग्य बात है कि फोन को चार्ज करते वक्त आप बैक कवर हो रिमूव कर सकते हैं।

हो सकती है हीटिंग

फोन पर बैक कवर लगाने की वजह से जो मेजर प्रोब्लम देखी जाती है वह है हीटिंग. जब हमारे फोन पर पीछे कवर लगा होता है तो इससे फोन काफी तेजी से गर्म होने लगता है जिसका सीधा असर डिवाइस के ओवरऑल प्रदर्शन पर पड़ता है। ऐसे में बेहद जरूरी हो जाता है कि फोन की सुरक्षा के लिए जिस कवर का आप चयन कर रहे हैं, वह अच्छी क्वालिटी का है या नहीं ये जरूर सुनिश्चित कर लें। नहीं तो आपको इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- Upcoming Smartphones: धूआं उठाने आ रहे हैं ये धाकड़ फोन, फीचर्स में हो जाएगी सबकी हवा टाइट, पढ़ें डिटेल

वायरलेस सिग्नल में होती है दिक्कत

आमतौर पर देखा जाता है फोन पर कवर लगाने की वजह से वायरलेस सिग्नल की समस्या भी हो उत्पन्न हो जाती है। इससे फोन के नेटवर्क और डेटा कनेक्शन के बाधित होने का खतरा बना रहता है। साथ ही कॉल की गुणवत्ता भी कम हो जाती है।

इ्स्तेमाल करें पतले कवर

इस जब भी आप फोन के लिए कवर खरीदें तो भूलकर भी आपको मोटे लैदर वाला कवर नहीं खरीदना है, जितना हो सके आपको पतले लैदर वाला कवर खरीदना है। क्योंकि जो कवर मोटे होते हैं वह फोन को अंदर से हीट रखते हैं।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version