Site icon Bloggistan

YouTube पर बना सकेंगे शॉर्ट विडियो,आने वाला है ये बेहतरीन फीचर,पढ़ें पूरी डिटेल

Youtube algorithm

Youtube algorithm

YouTube: अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए यूट्यूब समय-समय पर नए नए फीचर्स को लाता रहता है. अब इसी क्रम में यूट्यूब एक और ऐसा नया फीचर को लाने वाला है.यूजर्स को वीडियो बनाने की सुविधा देगा. आइए इस फीचर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Youtube

आसानी से बना सकेंगे शॉर्ट्स

आजकल यूट्यूब पर लंबे वीडियो की अपेक्षा शार्ट कंटेंट को काफी पसंद किया जा रहा है जिनमें सबसे ज्यादा रील को सबसे ज्यादा लोग देखना पसंद कर रहे हैं. इसलिए यूट्यूब शॉर्ट्स को बनाने वाले यूजर्स के लिए यूट्यूब इस फीचर को लेकर आ रहा है.इस फीचर के द्वारा आसानी से शॉर्ट्स वीडियो को बनाया जा सकेगा.यूट्यूब के इस आने वाले फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है.

कॉपी कंटेंट डालने वालों पर सख्त हुआ यूट्यूब

यूट्यूब ने चैनल बनाकर कॉपी कंटेंट डालने वालों के लिए अपने नियमों में एक बार फिर बदल है. जी हां यूट्यूब ने Updates to YouTube Policy for fan channels के नाम से जारी नियम के जरिए इस बदलाव की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp New Update: व्हाट्सएप वीडियो कॉल करने पर मिलेगा अब ये मजेदार अनुभव,आने वाले हैं नए फीचर्स

इस लिए जारी की गई है नई गाइड लाइन

YouTube के मुताबिक फैन चैनल चलाने वालों को उसकी बदली हुई गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा. नहीं तो चैनल को डिलीट कर दिया जाएगा.यूट्यूब की नई गाइडलाइन के अनुसार चैनलों को अब कंटेंट के ओर्जिनल निर्माता, कलाकार या लोगो आदि चीजों को कॉपी बनाने से रोकने के लिए लागू किया गया है.

इस तारीख से नियम होगा लागू

फैन चैनलों को अब अपने चैनल के नाम में यह स्पष्ट तौर पर बताना होगा कि वह एक फैन चैनल हैं और और जिसका भी कंटेंट को वह डाल रहे हैं वह किसी प्रकार से उसका प्रतिनिधित्व नहीं करते. अगर इस नीति का पालन कोई यूट्यूब चैनल नहीं करता तो उसे यूट्यूब द्वारा तुरंत डिलीट कर दिया जाएगा. यूट्यूब की इस बदली गाइडलाइन को 21 अगस्त 2023 से लागू कर दिया जाएगा.

कॉपी नहीं होंगी ये चीजें

इसके साथ साथ ऐसे ऐसा कंटेंट जो किसी दूसरे व्यक्ति का होगा लेकिन उस पर किसी फैन चैनल ने अपना लोगो, वाटर मार्क इत्यादि चीजें लगा रखी होंगी तो उसे भी तुरंत हटा दिया जाएगा. इसके अलावा किसी मूल चैनल के जैसा समान नाम रखकर सेम कंटेंट डालने पर भी यही एक्शन किया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version