Site icon Bloggistan

Samsung Q80Z TV: घर को दे दनादन बना देगा ये स्मार्ट टीवी, इसके आगे सिनेमाहॉल की रौनक पड़ जाएगी फीकी

Samsung Q80Z TV

Samsung Q80Z TV

Samsung Q80Z TV: हाल ही में कोरियाई टेक कंपनी सेमसंग के द्वारा एक स्मार्ट टीवी मार्केट में पेश किया गया है. जिसका साइज 98 इंच है जो घर को थियेटर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा. कंपनी ने इस टीवी को बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया है. इसकी मोटाई बहुत कम रखी गई है. इसमें कई तरह के टॉप फीचर्स कंपनी की तरफ से ऑफर किए जाते हैं तो चलिए इस स्मार्ट टीवी के दूसरे स्पेसिफिकेशंस के बारे में आपको बता देते हैं.

Samsung Q80Z TV के फीचर्स

Samsung Q80Z TV

सेमसंग के द्वारा ऑफर की गई इस स्मार्ट टीवी में न्यूरॉन क्वांटम डॉट 4K प्रोसेसर प्रदान किया है जो कंपनी का लेटेस्ट प्रोसेसर है. इसमें टाइजन का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जो बेहतर रिजल्ट्स के जबरदस्त काम करता है. ऑडियो क्वालिटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया जाता है. यह स्पीकर के साथ ऑडियो को सिन्क्रनाइज करती है जिसकी वजह से यूजर्स को बढ़िया ओडियो क्वालिटी सुनाई देती है. बता दें इसमें PANTONE की कलर एक्यूरेसी को भी शामिल किया गया है. Samsung की Q Symphony 3.0 टेक्नोलॉजी साउंड एक्सपीरियंस को अलग ही तरह कर देती है.

ये भी पढ़ें: TV Sale on Amazon: 60 प्रतिशत की कड़ाकेदार छूट के साथ मिल रहे हैं ये बेहतरीन स्मार्ट टीवी,सीमित है समय खरीददारी का मौका

Samsung Q80Z TV की कीमत

बता दें फिलहाल इसे चाइना के मार्केट में पेश किया है. जहां इसकी कीमत 39,999 युआन (लगभग 4,62,000 रुपये) रखी गई है. इस टीवी को कंपनी के आधिकारिक चाइना वेबसाइट पर जाकर प्री -बुक कर सकते हैं. कंपनी इस पर गिफ्ट और ऑफर्स भी दे रही है. भारत में ये स्मार्ट टीवी कब दस्तक देगी. इसके बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है लेकिन माना जा रहा है आगामी कुछ दिनों बाद ये टीवी यहां भी लॉन्च हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version