Site icon Bloggistan

200 MP कैमरे से लैस Samsung Galaxy S24 सीरीज जल्द मारेगी धांसू एंट्री,देखें बेहतरीन फीचर्स 

Samsung Galaxy S24

Samsung Galaxy S24

Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग भारत में समय-समय पर एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को पेश करता रहता है अब जानकारी मिल रही है कि साल 2024 में 18 जनवरी को Samsung एक नई सीरीज पेश करने वाला है. इस सीरीज का नाम Galaxy S24  होगा. इस सीरीज के स्मार्टफोन में कौन-कौन सी खासियत होंगी. आइए लीक्स के आधार पर हम आपको उन स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं.

Samsung Galaxy S24 utra

संभावित स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले – Galaxy S24 S24 में 6.2 इंच का डिस्प्ले हो सकता है जबकि S24 + में 6.65 इंच का डिस्प्ले और S24 अल्ट्रा में 6.5 इंच का डिस्प्ले होने की संभावना है.

ये भी पढ़े: Laptop Tips: लैपटॉप खरीदने से पहले इन बातों का जानना है बेहद ज़रूरी,नहीं तो बाद मे पड़ेगा पछताना 

प्रोसेसर – Galaxy S24 में और Galaxy S24 + में Exyos 2400 या Snapdragon 8 Gen 3 के आने की संभावना है.

कैमरा – गैलेक्सी S24 में 200 मेगापिक्सल का मैन कैमरा 50 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा  10 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस आने की संभावना है .

बैटरी – Galaxy S24 में 5100 mah की बड़ी बैटरी हो सकती है वहीं फोन को 25 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version