अगर आप ₹10000 से कम में कोई फोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको Redmi A1+ और Samsung Galaxy F13 के बारे में बताने वाले हैं जो एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस हैं इन दोनों फोन में से किसी को आप खरीदते हैं तो फायदे में रहेंगे.आइए आपको इन दोनों स्मार्टफोन की घटी हुई कीमत,फीचर्स और ऑफर के बारे में डिटेल में बताते हैं.
स्पेसिफिकेशन
Redmi A1+ स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.52 इंच एचडी+ (1,600×700 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. Redmi का ये नया फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 3 जीबी रैम दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ग्राफिक्स के लिए इसमें IMG PowerVR GPU मिलता है. स्टोरेज के लिए रेडमी ए1+ में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है. ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है.
कैमरा
स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.रेडमी का नया हैंडसेट रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और एक्सीलेरोमीटर के साथ आता है.
बैटरी और कीमत
स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन को चार्जिग देने के लिए 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.फोन का वज़न 192 ग्राम है. रेडमी ए1+ के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है. लेकिन इसे छूट के बाद ₹6599 में खरीदा जा सकता है.स्मार्टफोन ब्लैक, लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन कलर में उपलब्ध है.
Samsung Galaxy F13
Samsung Galaxy F13 में 6.6 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले से लैस है.फोन में 4जीबी रैम और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज मिलता है. स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Exynos 850 प्रोसेसर मिलता है
कैमरा
Samsung Galaxy F13 में शानदार फोटोग्राफी के लिए 50 MP के साथ अन्य 2 और कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 MP का कैमरा भी दिया गया है. फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
कीमत
दमदार फीचर वाले Samsung Galaxy F13 फोन की कीमत 14,999 रुपये है. फिलहाल इसे छूट के बाद 9,699 रूपए में खरीदा जा सकता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल